फोटो गैलरी

Hindi News पाटलिपुत्र के रास्ते हस्तिनापुर फतह: लालू

पाटलिपुत्र के रास्ते हस्तिनापुर फतह: लालू

राजद सुप्रीमो लालू यादव के मैदान में उतरने से पाटलिपुत्र संसदीय सीट प्रतिष्ठापरक बन गई है। यहां से जदयू से रंजन यादव मैदान में हैं। बुधवार को लालू प्रसाद और रांन प्रसाद यादव ने कई चुनावी सभाएं की।...

 पाटलिपुत्र के रास्ते हस्तिनापुर फतह: लालू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजद सुप्रीमो लालू यादव के मैदान में उतरने से पाटलिपुत्र संसदीय सीट प्रतिष्ठापरक बन गई है। यहां से जदयू से रंजन यादव मैदान में हैं। बुधवार को लालू प्रसाद और रांन प्रसाद यादव ने कई चुनावी सभाएं की। लालू प्रसाद ने कहा कि पाटलिपुत्र के रास्ते ही हस्तिनापुर फतह होगा। राजद, लोजपा, सपा एकाुट है, इसलिए इस बार बिहार ही नहीं देश के सभी प्रदेशों से राजग का सफाया तय है। फुलवारीशरीफ के पलंगा हाईस्कूल, बिक्रम में पावर्ती हाईस्कूल, मनेर के हल्दीछपरा एवं सुअरमरवा, पालीगंज के चंढ़ोस, मसौढ़ी के कई गांवों तथा नौबतपुर में आयोजित सभाओं में लालू ने विरोधियों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार गरीब विरोधी है। पलंगा हाईस्कूल की सभा में लालू यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ने गरीबों का अपमान किया है।ड्ढr ड्ढr सभा में श्याम राक, ललन पासवान,धुव्र यादव, कौसर खान, मो. मिन्हाज, सत्येंद्र पासवान, विनोद यादव, गुड्डु राक आदि मौजूद रहे। मनेर सं.सू के अनुसार हल्दीछपरा, सुअरमरवा में राजद सुप्रीमो ने कहा कि उन्होंने जिनको सम्मान दिया, वही आज भस्मासुर बनकर मैदान में खड़ा है। इस मौके पर मनेर के विधायक प्रो. श्रीकांत निराला, जिलाध्यक्ष देवमुनि यादव, प्रेमप्रकाश यादव, गुड्ड़ खान, विद्याधर आदि ने भी अपने विचार रखे। बिक्रम ए.सं. के मुताबिक पार्वती हाईस्कूल की सभा में राजद सुप्रीमो ने कहा कि रांन यादव लोजपा के बंगले पर कब्जा जमाए थे। लेकिन इस बार दोनों ने मिलकर रांन को निकाल दिया। सभा में सांसद रामकृपाल, श्यामदेव सिंह, रामसुहावन यादव, सुजीत कुमार, वीरेंद्र यादव मौजूद थे। पालीगंज सं.सू के अनुसार चंढ़ोस में लालू प्रसाद ने कहा कि इस दफे देश व बिहार से राजग साफ हो जाएगा। मसौढ़ी नि.सं. के मुताबिक दरियापुर, नदौल, बांसबिगहा, पमेड़ा बहरामपुर में हुईं सभाओं में लालू प्रसाद ने कहा कि दिल्ली की सत्ता पर कब्जा किए बिना गरीबों का विकास संभव नहीं है।ड्ढr ड्ढr पूर्व विधायक पुनीत राय, तारिक इकबाल, रामशोभित चौधरी, राजकिशोर प्रसाद, उर्मिला देवी, शिव कुमार ने भी लालू को इस क्षेत्र से संसद में भेजने की अपील की। नौबतपुर सं.सू. के अनुसार लालू यादव ने कहा कि देश से सांप्रदायिक ताकतों को इस बार खदेड़ देना है। नीतीश कुमार भाजपा की गोद में बैठे हैं। राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल है। बिहटा ए.सं. के अनुसार केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहटा के विशुनपुरा में लालू प्रसाद के पक्ष में जनसंपर्क किया।ड्ढr ड्ढr दानापुर हि. प्र. के अनुसार जदयू प्रत्याशी रांन यादव ने दानापुर में आयोजित सभा में कहा कि लालू प्रसाद ने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है। सगुना की सभा में राजद नेता व पार्षद सुबोध राय, केदार राय, अजित पहलवान सैकड़ों समर्थक के साथ जदयू में शामिल हुए। रंजन यादव ने कहा कि लालू ने दियारावासियों को एक साजिश के तहत ठगा। वह चाहते तो 15 वर्षो में दियारा को पर्यटनस्थल बनवा देते। लेकिन ऐसा नहीं किया। इस चुनाव में वह जीरो पर आउट होंगे। सभा में राजद से जदयू में आए पूर्व मुखिया शिवजी शर्मा, लक्ष्मी मुखिया, गोरख राय, अनिल राय, सुरश यादव, सुनील सिंह, संजू सिंह उपस्थित थे। बिक्रम ए.सं. के अनुसार पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा ने प्रखंड के बराह, निसरपुरा, महुवार का दौरा कर लोगों से जदयू प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें