फोटो गैलरी

Hindi News हिलेरी को विदेश मंत्री बनाने की कवायद तेज

हिलेरी को विदेश मंत्री बनाने की कवायद तेज

अमेरिकी सीनेट में एक शीर्ष रिपब्लिकन सदस्य ने कहा है कि यदि नव निर्वाचित राष्ट्रपति बराक आेबामा सीनेटर हिलेरी क्िलंटन को अपना विदेश मंत्री चुनते हैं तो यह बहुत अच्छा चयन होगा। सीनेट में रिपब्लिकन...

 हिलेरी को विदेश मंत्री बनाने की कवायद तेज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी सीनेट में एक शीर्ष रिपब्लिकन सदस्य ने कहा है कि यदि नव निर्वाचित राष्ट्रपति बराक आेबामा सीनेटर हिलेरी क्िलंटन को अपना विदेश मंत्री चुनते हैं तो यह बहुत अच्छा चयन होगा। सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के उपनेता जॉन कील ने फाक्स न्यूज सन्डे से कहा कि हालांकि वह यह नहीं कह सकते कि हिलेरी की नियुक्ित को सीनेट की मंजूरी मिल जाएगी या नहीं। उन्होंने कहा कि मेरे विचार में हिलेरी का चयन अच्छा विकल्प होगा। मुझे लगता है कि उन्होंने अनुभव हासिल कर लिया है। उनका व्यक्ितत्व भी अनुकूल हैं। मेरे विचार में सारी दुनिया उनकी नियुक्ित का स्वागत करेगी। डेमोक्रेटिक पार्टी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था कि शिकागो में एक बैठक में आेबामा और हिलेरी के बीच विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी उन्हें दिए जाने के संबंध में चर्चा हुई थी। लेकिन हिलेरी ने न्यूयार्क में इस खबर का पुष्टि या खंडन करने से इनकार कर दिया था, जबकि आेबामा के सत्ता हस्तांतरण कार्यालय ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें