पॉप स्टार रिहाना तन्हाई से तंग आ गयी हैं और अब वह नए ब्यॉयफ्रेंड की तलाश कर रही है।
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, 'अम्ब्रेला' की गायिका रिहाना ने क्रिस ब्राउन को डेट किया था लेकिन इन दोनों के बीच वर्ष 2009 में अलगाव हो गया था। इसके बाद रिहाना का नाम बेसबॉल खिलाड़ी मैट केम्प और ब्रिटिश मॉडल डुडले ओ'शॉग्नेसी के साथ भी जुड़ा था।
रिहाना ने कहा कि मैं अकेले रह कर देख चुकी हूं और मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया। आप किसी के साथ अपना जीवन बिताना चाहते हैं। इस चीज की मैं फिलहाल कमी महसूस कर रही हूं। मैं ऐसे व्यक्ति के साथ डेट करना पसंद करूंगी जो शांत और मजाकिया हो।