फोटो गैलरी

Hindi News चार नक्सली मारे गये!

चार नक्सली मारे गये!

पूर्वी चम्पारण के पकड़ीदयाल थाना अंतर्गत मठिया फुलवार (मधुबनी घाट) गांव में सोमवार की शाम छापेमारी के दौरान पुलिस और नक्सली दस्ते के बीच भीषण मुठभेड़ हो गयी। बूढ़ी गंडक नदी के किनार मठिया-ठिकहा में...

 चार नक्सली मारे गये!
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वी चम्पारण के पकड़ीदयाल थाना अंतर्गत मठिया फुलवार (मधुबनी घाट) गांव में सोमवार की शाम छापेमारी के दौरान पुलिस और नक्सली दस्ते के बीच भीषण मुठभेड़ हो गयी। बूढ़ी गंडक नदी के किनार मठिया-ठिकहा में रात्रि के नौ बजे तक चली मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 300 चक्र गोलियां चलने की सूचना है। मुठभेड़ में चार नक्सलियों के मार जाने, आधा दर्जन नक्सलियों के घायल होने और दो हथियारों की बरामदगी की सूचना है। आधिकारिक तौर पर दो नक्सलियों के मार जाने की पुष्टि की गई है।ड्ढr ड्ढr मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के एडीाी कृष्ण चौधरी ने बताया कि रविवार की रात शिकारगंज में हुई घटना को लेकर छापेमारी की जा रही थी। रसूलपुर लंगरी टोला गांव में घटना को अंजाम देने वाले माओवादी चार टुकड़ी में बंट कर भागे थे। खोजबीन के दौरान उसी में से एक टुकड़ी से मधुबनी में भिड़ंत हो गयी है। सोमवार की शाम पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष के.एम. गुप्ता और मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजीव कुमार को फुलवार गांव में नक्सलियों के छिपने की भनक लगी। घेराबंदी शुरू होते ही नक्सली दस्ते ने फायरिंग शुरू कर दी। पूर्वी चम्पारण के एसपी नैयर हसनैन खां ने तत्काल मुठभेड़ स्थल पर सीआरपीएफ की एक अतिरिक्त टुकड़ी और पुलिस बल भेजा। पुलिस ने दो केन बम का टुकड़ा व एसएलआर का करीब आधा दर्जन खोखा बरामद किया है। एसपी नैयर हसनैन खां ने रविवार की रात घटना में स्व. जंगली राय के चार परिानों के मार जाने की पुष्टि की और कहा कि बरामद केन बम के टुकड़ों की फॉरंसिक जांच होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें