फोटो गैलरी

Hindi News मारुति ने ए स्टार कार बाजार में उतारी

मारुति ने ए स्टार कार बाजार में उतारी

मंदी के दौर में अपनी बिक्री बनाए रखने के प्रयासों के तहत देश की अग्रणी यात्री कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने ए-2 श्रेणी में विश्व स्तर की ए स्टार कार बुधवार को बाजार में उतारी। कंपनी के...

 मारुति ने ए स्टार कार बाजार में उतारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मंदी के दौर में अपनी बिक्री बनाए रखने के प्रयासों के तहत देश की अग्रणी यात्री कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने ए-2 श्रेणी में विश्व स्तर की ए स्टार कार बुधवार को बाजार में उतारी। कंपनी के अध्यक्ष आरपी भार्गव ने कार को बाजार में पेश करते हुए उम्मीद जताई कि यह कार उपभोक्ताआें को पसंद आएगी और कंपनी की बिक्री बढ़ाने में इसका विशेष योगदान रहेगा। ए स्टार में केबी श्रंखला का नया इंजन लगा है, जिसको विकसित करने में 1200 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के सहयोग से इस कार को तैयार करने के तीन वर्ष का समय लगा है। नौ रंगों में पेश ए स्टार के तीन संस्करण बाजार में उतारे गए हैं। इसमें एल एक्स आई की दिल्ली एक्स शोरुम में कीमत तीन लाख 46 हजार 775 रुपये, बीएक्सआई तीन लाख 74 हजार 775 रुपये तथा जेड एक्स आई चार लाख 11 हजार 775 रुपये में उपलब्ध होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें