फोटो गैलरी

Hindi News ईसीआई कम्पनी पर ट्रस्ट बोर्ड का छापा

ईसीआई कम्पनी पर ट्रस्ट बोर्ड का छापा

ामगारों के बकाया भुगतान को ले पहले से ही फंसी फोरलेन बाईपास सड़क र्निमाण कम्पनी ई.सी.आई. एक बार फिर बेस कैम्प की जमीन का किराया भुगतान न करने के मामले में बुरी तरह फंस चुकी है। अंचलाधिकारी ने बिना...

 ईसीआई कम्पनी पर ट्रस्ट बोर्ड का छापा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ामगारों के बकाया भुगतान को ले पहले से ही फंसी फोरलेन बाईपास सड़क र्निमाण कम्पनी ई.सी.आई. एक बार फिर बेस कैम्प की जमीन का किराया भुगतान न करने के मामले में बुरी तरह फंस चुकी है। अंचलाधिकारी ने बिना किराया दिए बेस कैम्प से सामान हटा रहे पांच लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार कर बेस कैम्प से सामान हटाने पर रोक लगा दी है। अंचलाधिकारी डोमन राम ने बताया कि कंचनपुर मौजा के धवडाढ़ स्थित जिस 12 एकड़ भूमि पर ई.सी.आई. कम्पनी ने बेस कैम्प बनाया था, वह शिव प्रसाद शंभू धाम ट्रस्ट की जमीन है। ट्रस्ट का पदेन अध्यक्ष होने के नाते धािर्मक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष किशोर कुणाल के आदेश पर उन्होंने यह कार्रवाई की है। नोटिस के बावजूद कम्पनी द्वारा सामान हटाने की सूचना पर छापेमारी कर पांच लोगों को पकडा गया है और समान की सुरक्षा की जिम्मेवारी पुलिस को दी गई है। पूृर्व बिहार में बिजली संकट से हाहाकारड्ढr भागलपुर (हि.प्र.)। पूर्व बिहार में बिजली आपूर्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। पांच से छह घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। बांका, मुंगेर सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की हालत और बदतर है। शाम होते ही सरकारी कार्यालयों में अंधेरा छा जाता है। लोगों की दिनचर्या भी बिगड़ गई है। गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच हुए एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आनंद लोग नहीं ले सके। बिजली नहीं रहने के कारण रडियो का दिन फिर लौट आया है और लोग टीवी की जगह दिनभर रडियो कान में सटाए रहे। तीन घंटे बाद एक घंटे बिजली मिलती थी जिसके चलते लोग मैच का आनंद टीवी पर नहीं ले सके। शहरी क्षेत्र में मात्र 15 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हुई जबकि खपत 50 मेगावाट से अधिक है। बुधवार को 10.30 बजे से 15 मेगावाट ही बिजली मिल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें