फोटो गैलरी

Hindi News आईएसआई से जुड़े हैं हिन्दू संगठन!

आईएसआई से जुड़े हैं हिन्दू संगठन!

अब कथित हिन्दू संगठनों के भी तार पाकिस्तानी खुफिया एजंसी आईएसआई से जुड़ रहे हैं। मालेगांव धमाके के मुख्य आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित ने मुंबई एटीएस को बताया है कि उसने आरएसएस के प्रमुख केएस...

 आईएसआई से जुड़े हैं हिन्दू संगठन!
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अब कथित हिन्दू संगठनों के भी तार पाकिस्तानी खुफिया एजंसी आईएसआई से जुड़ रहे हैं। मालेगांव धमाके के मुख्य आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित ने मुंबई एटीएस को बताया है कि उसने आरएसएस के प्रमुख केएस सुदर्शन से मिलकर इंद्रेश के आईएसआई से संबंध होने की शिकायत की थी। पुरोहित ने सुदर्शन को यह भी बताया था कि इंद्रेश ने आईएसआई से 3 करोड़ रुपये लिए हैं। वैसे, आरएसएस के प्रवक्ता राम माधव ने पुरोहित की सुदर्शन से मुलाकात की बात से इनकार किया है।ड्ढr ड्ढr इंद्रेश आरएसएस की कार्यकारिणी के सदस्य हैं और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से जुड़े हैं। इंद्रेश के आईएसआई से कथित संबंध होने के कारण ही स्वयंभू शंकराचार्य अमृतानंद उर्फ दयानंद पांडे ने इंद्रेश के साथ एक और आरएसएस के सदस्य की हत्या की साजिश रची थी। एटीएस ने इससे संबंधित कुछ जानकारी पांडे के लैपटॉप से जुटाई है। मुंबई एटीएस इस जांच के विवरण फिलहाल देने से मना कर रही है लेकिन स्टार न्यूज ने भी खुलासा किया है कि पांडे ने हत्या की साजिश फरीदाबाद के उस गेस्ट हाउस में रची थी जहां वह जब-तब जाकर रुकता था। इस षड्यंत्र में पुरोहित और कुछ अन्य लोग शामिल थे। पुरोहित 1 मार्च 2008 को सुदर्शन से जबलपुर में अभिनव भारत के श्याम आप्टे के कहने पर इंद्रेश की शिकायत करने के लिए मिला था। आप्टे के अभिनव भारत के खजांची अजय राहिकर से नजदीकी संबध माने जाते हैं। अब जांच यह हो रही है कि क्या आप्टे ने पांडे को एक इनोवा गाड़ी भी दी थी। पांडे ने पुरोहित से रिवाल्वर देने की मांग की थी जिसके लिए फरीदाबाद आश्रम में रहने वाले आलोकनाथ ने पुरोहित को 12 अप्रैल को फोन किया था। इस बीच पुणे से पता चला है कि एस आप्टे सहित जिन पांच लोगों ने आरएसएस के महासचिव मोहन भागवत को मारने की कथित रूप से साजिश रची थी वे अब एटीएस के निशाने पर हैं और उन पर एटीएस ने नजरं टिका दी है। एटीएस के सूत्र बताते हैं कि इनमें से कुछ लोगों को मकोका के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है।ड्ढr आप्टे जिस नवसह्याद्रि सोसायटी में रहता था उस सोसायटी में मालेगांव के एक आरोपी राकेश धवाड़े भी रहता था। आप्टे की पत्नी का कहना है कि आप्टे को लो ब्लड प्रेशर है इसलिए वह किसी से नहीं मिल सकते हैं। आप्टे विदेश में एक बड़ी कंपनी में नौकरी करता था और 80 के दशक में वह पुणे आ गया था। उसका बेटा आयात-निर्यात का धंधा करता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें