फोटो गैलरी

Hindi News यदुवंश हत्याकांड :गिरफ्तार युवकों के लिए बवाल

यदुवंश हत्याकांड :गिरफ्तार युवकों के लिए बवाल

ांग्रसी नेता यदुवंश यादव हत्याकांड में गिरफ्तार मो. शमद व तौहिद की रिहाई को लेकर स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को सुल्तानगंज थाने का घेराव किया। आक्रोशितों ने अशोक राजपथ को करीब एक घंटे तक जामकर प्रदर्शन...

 यदुवंश हत्याकांड :गिरफ्तार युवकों के लिए बवाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ांग्रसी नेता यदुवंश यादव हत्याकांड में गिरफ्तार मो. शमद व तौहिद की रिहाई को लेकर स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को सुल्तानगंज थाने का घेराव किया। आक्रोशितों ने अशोक राजपथ को करीब एक घंटे तक जामकर प्रदर्शन किया।ड्ढr इसकी सूचना मिलते ही एसएसपी अमित कुमार, सिटी एसपी अनवर हुसैन, एएसपी सिद्धार्थ मोहन जैन, एसडीओ डा. राजीव कुमार समेत आलमगंज, सुलतानगंज, पीरबहोर व बहादुरपुर थाने की पुलिस पहुंचीं। लेकिन लोग दोनों आरोपितों को निर्दोष बताते हुए प्रदर्शन करते रहे। इससे यातायात ठप हो गया। स्थिति गंभीर होती देख पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा जिससे भगदड़ मच गई। आसपास की दुकानों के शटर गिरने लगे।ड्ढr ड्ढr इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने कई टेम्पो के शीशे फोड़ डाले। गुस्साई भीड़ ने चाय दुकानदार दिलीप, अरुण एवं जवाहर रजक की दुकानों में भी तोड़फोड़ की। इन तीनों दुकानदारों के खिलाफ हत्याकांड के आरोपित शमद व तौहिद के पिता अबू सलेम ने सुल्तानगंज थाने में जानलेवा हमले का प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि शांति समिति के सदस्यों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी इुई है। घटना स्थल पर वज्रवाहन के साथ पुलिस कैम्प कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें