फोटो गैलरी

Hindi News संघ ने आडवाणी केचच सुर में सुर मिलाया

संघ ने आडवाणी केचच सुर में सुर मिलाया

आरएसएस ने लालकृष्ण आडवाणी के आरोपों को दोहराते हुए कहा है कि मालेगांव बम विस्फोट की अभियुक्त साध्वी प्रज्ञा को पुलिस हिरासत में यातना दिया जाना मानवता और नारी गरिमा पर आघात है। संघ के मुखपत्र...

 संघ ने आडवाणी केचच सुर में सुर मिलाया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आरएसएस ने लालकृष्ण आडवाणी के आरोपों को दोहराते हुए कहा है कि मालेगांव बम विस्फोट की अभियुक्त साध्वी प्रज्ञा को पुलिस हिरासत में यातना दिया जाना मानवता और नारी गरिमा पर आघात है। संघ के मुखपत्र अर्गेनाइजर ने साध्वी प्रज्ञा और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित की गिरफ्तारी पर लिखे गए संपादकीय में कहा कि एटीएस ने हिटलर और स्टालिन के दमनकारी खुफिया संगठनों के अत्याचारों की याद दिला दी हैं। एटीएस ने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर निर्दोष लोगों को फर्जी मामले में फंसाया है। पंजाब के पूर्व पुलिस प्रमुख के पी एस गिल को उद्धत करते हुए कहा कि देश के इतिहास में ऐसा शायद ही कभी हुआ हो कि किसी महिला को दस दिन तक पुलिस हिरासत में रखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें