फोटो गैलरी

Hindi News जहानाबाद में महिला से सामूहिक जबर्दस्ती

जहानाबाद में महिला से सामूहिक जबर्दस्ती

अवगिला जबर्दस्ती काण्ड का अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता कि हवस के दरिंदों ने फिर एक महिला के साथ सामूहिक जबर्दस्ती की। घटना टेहटा ओपी से महा डेढ़ सौ गज दूर टेहटा बाजार में हुई जहां एक अण्डा बेचने वाली...

 जहानाबाद में महिला से सामूहिक जबर्दस्ती
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अवगिला जबर्दस्ती काण्ड का अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता कि हवस के दरिंदों ने फिर एक महिला के साथ सामूहिक जबर्दस्ती की। घटना टेहटा ओपी से महा डेढ़ सौ गज दूर टेहटा बाजार में हुई जहां एक अण्डा बेचने वाली महिला के साथ तीन लोगों ने सामूहिक जबर्दस्ती की और आराम से भाग गए। रप के बाद बेहोश महिला किसी तरह घर पहुंची और सास को अपनी आपबीती सुनाई। जिसके बाद पुलिस को खबर की गई। महिला की हालत चिंताजनक है। खून से लथपथ महिला को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत पीएमसीएच भेज दिया गया। टेहटा मठिया की उक्त पीड़ित महिला स्थानीय टेहटा बाजार में गुमटी खोलकर अण्डा बेच कर अपने चार बाल बच्चों का परवरिश करती थी। पति ने उसे छोड़ रखा है।ड्ढr ड्ढr कूड़े के ढेर पर मिलीं सैकड़ों प्राप्ति रसीदेंड्ढr तेघड़ा (बेगूसराय) (सं.सू.)। शिक्षक बनने की चाहत रखनेवालों को क्या मालूम कि उसका आवेदन रद्दी की टोकरी में जा रहा है। प्रखंड परिसर में सैकड़ों अभ्यर्थियों की प्राप्ति रसीद कूड़े के ढ़ेर पर मिलने से अभ्यर्थियों में रोष है। बीआरसी भवन के पीछे कूड़े के ढ़ेर पर अनगिनत आवेदनों का प्राप्ति रसीद पर न तो मुहर लगा है और न ही आवेदन प्राप्ति की तिथि। अभ्यर्थियों को आशंका है कि आवेदन लेकर कर्मचारियों द्वारा बिना रािस्टर पर चढ़ाए उसे फेंक दिया गया है। हालांकि बीआरसी भवन के कर्मचारियों ने इससे अनभिज्ञता जाहिर की है । जानकारों के मुताबिक कर्मचारियों द्वारा अभ्यर्थियों से आवेदन तो लिए गए लेकिन उसे उक्त पंजी में नहीं चढ़ाया जिस पर चढ़ाया जाना चाहिए था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें