फोटो गैलरी

Hindi News रैगिंग

रैगिंग

यूजीसी के निर्देश के आलोक में रांची यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों को नामांकन फार्म के साथ दिये जानेवाले प्रोस्पेक्टस में रैगिंग से संबंधित चेतावनी छापने का निर्देश दिया है। कॉलेजों को प्रोस्पेक्टस में...

 रैगिंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

यूजीसी के निर्देश के आलोक में रांची यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों को नामांकन फार्म के साथ दिये जानेवाले प्रोस्पेक्टस में रैगिंग से संबंधित चेतावनी छापने का निर्देश दिया है। कॉलेजों को प्रोस्पेक्टस में यह जानकारी देनी होगी कि वहां रैगिंग पर प्रतिबंध है। साथ ही इसके दंड के प्रावधानों का विस्तृत विवरण भी देना अनिवार्य होगा। इस संबंध में वीसी प्रो एए खान ने स्पष्ट किया है कि रैगिंग के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट और यूजीसी के निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा। अब छात्रों और अभिभावकों को नामांकन के समय ही शपथ पत्र देना होगा कि वे रैगिंग से दूर रहेंगे और एसी किसी भी गतिविधि में न तो भाग लेंगे और न ही इसे प्रश्रय देंगे। शपथ झूठा पाये जाने पर नामांकन रद्द करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। इसके अलावा रैगिंग के खिलाफ जनजागरण अभियान चला कर इसकी बुराइयों से छात्रों को अवगत कराया जायेगा। प्रो खान ने कहा कि शिक्षण संस्थानों को इस मामले का गंभीरता से लेना होगा। ढिलाई बरतनेवाले संस्थान भी दोषी माने जायेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें