फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपी विभाजन मामले में केंद्र पर बरसीं माया

यूपी विभाजन मामले में केंद्र पर बरसीं माया

उत्तर प्रदेश विधानसभा द्वारा पारित विभाजन के प्रस्ताव पर सवाल उठाए जाने पर मायावती ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लगता है विधानसभा के प्रस्ताव का केंद्र की नजर में कोई मोल नहीं है। उन्होंने...

यूपी विभाजन मामले में केंद्र पर बरसीं माया
एजेंसीTue, 20 Dec 2011 02:35 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश विधानसभा द्वारा पारित विभाजन के प्रस्ताव पर सवाल उठाए जाने पर मायावती ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लगता है विधानसभा के प्रस्ताव का केंद्र की नजर में कोई मोल नहीं है।

उन्होंने मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र द्वारा उत्तर प्रदेश के विभाजन का प्रस्ताव लौटाए जाने की खबर गलत है। हां केंद्र प्रस्ताव पर सवाल जरूर खड़े कर रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश के पुनर्गठन के मामले में कार्रवाई करने के बजाय इसे लंबित रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा भेजा गया पत्र संविधान द्वारा राज्यों के पुनर्गठन के विषय में निर्धारित प्रक्रिया का उल्लंघन है।

मायावती ने मांग की कि उत्तरांचल के गठन के लिये अपनाई गयी प्रक्रिया के अनुरूप उत्तर प्रदेश के पुनर्गठन के लिये भी कार्यवाही की जानी चाहिये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें