फोटो गैलरी

Hindi Newsकराने आए थे आंख का ऑपरेशन, खो बैठे रोशनी

कराने आए थे आंख का ऑपरेशन, खो बैठे रोशनी

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में आयोजित निशुल्क नेत्र शल्यक्रिया शिविर में ऑपरेशन के बाद कम से कम पांच लोगों की आंखों की रोशनी चली गई और 11 लोगों में अन्य तरह की जटिलताएं उत्पन्न हो गई। कुरनूल के...

कराने आए थे आंख का ऑपरेशन, खो बैठे रोशनी
एजेंसीThu, 15 Dec 2011 04:05 PM
ऐप पर पढ़ें

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में आयोजित निशुल्क नेत्र शल्यक्रिया शिविर में ऑपरेशन के बाद कम से कम पांच लोगों की आंखों की रोशनी चली गई और 11 लोगों में अन्य तरह की जटिलताएं उत्पन्न हो गई।

कुरनूल के नांद्याल कस्बे में हुई इस घटना के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए। सेंट वरबर्ग अस्पताल द्वारा आयोजित इस शिविर में 33 लोगों ने 14 नवंबर को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया था। इनमें 16 लोगों को ऑपरेशन के बाद सम्भवत: संक्रमण के कारण कुछ समस्याएं उत्पन्न हुईं।

अस्पताल के अधिकारियों ने गुरुवार को यह स्वीकार किया कि कुछ मरीजों में ऑपरेशन के बाद समस्याएं उत्पन्न हुई हैं और उन्होंने पीड़ितों के इलाज में आने वाले खर्च को वहन करने का वादा भी किया। जांच के लिए नांद्याल पहुंचे कुरनूल जिले के स्वास्थ्य अधिकारी वेंकटपति ने कहा कि यह संक्रमण का मामला प्रतीत होता है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें