फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिकी भारतीय अमेरिकियों के लिए भी हैं प्रेरणा

अमेरिकी भारतीय अमेरिकियों के लिए भी हैं प्रेरणा

ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के 30 लाख से अधिक अमेरिकी न सिर्फ यहां के प्रवासियों को प्रेरित कर रहे हैं, बल्कि राजनीति के क्षेत्र में भी अपनी छाप...

अमेरिकी भारतीय अमेरिकियों के लिए भी हैं प्रेरणा
एजेंसीWed, 14 Dec 2011 04:28 PM
ऐप पर पढ़ें

ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के 30 लाख से अधिक अमेरिकी न सिर्फ यहां के प्रवासियों को प्रेरित कर रहे हैं, बल्कि राजनीति के क्षेत्र में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं।

दक्षिण एशिया और मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने वाशिंगटन में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के वार्षिक सम्मेलन में यह बयान दिया।

ब्लेक ने कहा कि भारतीय मूल के अमेरिकी किसी भी प्रवासी समुदाय के मुकाबले कहीं ज्यादा सफल और प्रेरणा के स्रोत हैं।

एआईएफ का गठन वर्ष 2001 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पहल पर किया गया था। यह संगठन भारतीयों की मदद को लेकर काम करता है। ब्लेक ने कहा कि भारतीय मूल के अमेरिकी यहां सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति की आय वाले समुदाय में आते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें