फोटो गैलरी

Hindi Newsबम की अफवाह के बाद खाली कराया एफिल टावर

बम की अफवाह के बाद खाली कराया एफिल टावर

पेरिस में एफिल टावर और उसके आसपास की जगह को शुक्रवार शाम बम रखे जाने की सूचना मिलते ही खाली करा दिया गया। एक व्यक्ति ने फोन पर खुद को आतंकवाली संगठन अलकायदा का सदस्य बताते हुए एफिल टावर के आसपास बम...

बम की अफवाह के बाद खाली कराया एफिल टावर
एजेंसीSat, 10 Dec 2011 11:12 AM
ऐप पर पढ़ें

पेरिस में एफिल टावर और उसके आसपास की जगह को शुक्रवार शाम बम रखे जाने की सूचना मिलते ही खाली करा दिया गया। एक व्यक्ति ने फोन पर खुद को आतंकवाली संगठन अलकायदा का सदस्य बताते हुए एफिल टावर के आसपास बम रखे जाने की सूचना दी थी।

समाचार एजेंसियों के मुताबिक, पुलिस के पास लगभग पांच बजे किसी व्यक्ति का फोन आया जिसके बाद पुलिस ने 324 मीटर लम्बे टावर के पास उपस्थित लगभग 2,000 दर्शकों को जल्द वह जगह खाली करने को कहा। काफी छानबीन के बाद पुलिस को वहां से किसी भी प्रकार का विस्फोटक सामान नहीं मिला।

वर्ष 1995 में पेरिस में दो जगह विस्फोट हुए थे, जिसमें कई लोग हताहत हुए थे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1889 में बना एफिल टावर विश्व के प्रसिद्ध पयर्टक स्थलों में से एक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें