फोटो गैलरी

Hindi News कुसहा में फिर चार घंटे काम बंद रहा

कुसहा में फिर चार घंटे काम बंद रहा

नेपालियों ने कुसहा बांध पर शनिवार को एक बार फिर चार घंटे तक काम बन्द करा दिया। मरम्मत दोबारा शुरू कराने के लिए प्रशासन और वीरपुर प्रमंडल के इंजीनियरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रविवार को निर्माण...

 कुसहा में फिर चार घंटे काम बंद रहा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नेपालियों ने कुसहा बांध पर शनिवार को एक बार फिर चार घंटे तक काम बन्द करा दिया। मरम्मत दोबारा शुरू कराने के लिए प्रशासन और वीरपुर प्रमंडल के इंजीनियरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रविवार को निर्माण कार्य और कटाव स्थल पर हालात का जायजा लेने जल संसाधन मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव और प्रधान सचिव अजय नायक कुसहा जायेंगे। घटना के संबंध में सचिव श्री नायक ने बताया कि कटाव स्थल पर निर्माण कार्य तेजी से जारी है।ड्ढr ड्ढr शनिवार को कुछ लोगों ने हंगामा करके थोड़ी देर के लिए काम बन्द करा दिया था। उधर फारबिसगंज से निज संवाददाता के अनुसार कार्यपालक अभियंता जवाहर लाल ने चार घंटे तक काम बन्द होने की पुष्टि करते हुए कहा कि जब-जब कटाव की मरम्मत की गति बढ़ाई जाती है, जानबूझ कर कोई न कोई व्यवधान उत्पन्न कर दिया जाता है। वही़ं अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पायलट चैनल का निर्माण पूरा हो गया है और 31 मार्च तक बांध का निर्माण पूरा हो जायेगा।ड्ढr ड्ढr नक्सलियों ने गोलियां चलाईंड्ढr केसरिया (पू.च) (ए.सं)। केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में शुक्रवार की रात माओवादियों ने दहशत पैदा करने की नीयत से एक दर्जन चक्र गोलियां चलायीं और लाल स्याही से लिखे तीन पर्चे भी गिराये। पुलिस ने घटना स्थल से माओवादियों द्वारा की गयी फायिरग से तीन खोखा एवं एक कारतूस बरामद किया है। राजपुर मिश्र टोला के योगेन्द्र मिश्र के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। इसमें कहा गया है कि उनके दरवाजे पर दो मोटरसाइकिल सवार माओवादी आये और फायरिंग करना शुरू कर दिया। उसके बाद सत्यनारायण मिश्र के दरवाजे पर भी फायरिंग की और पर्चा फेंके, गोलियों के निशान योगेन्द्र मिश्रा की दीवार पर भी है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें