फोटो गैलरी

Hindi News आतंकी के पास ‘मनीष’ का कार्ड

आतंकी के पास ‘मनीष’ का कार्ड

मुंबई में आतंकी हमला हुआ है और गाजियाबाद में विदेशी छात्रों की खुफिया जांच शुरू हो गई है। ऐसा इसलिए कि मुंबई के होटल ताज में मार गए एक आतंकी की जेब से गाजियाबाद के एक कॉलेज का आईकार्ड मिला है। कार्ड...

 आतंकी के पास ‘मनीष’ का कार्ड
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई में आतंकी हमला हुआ है और गाजियाबाद में विदेशी छात्रों की खुफिया जांच शुरू हो गई है। ऐसा इसलिए कि मुंबई के होटल ताज में मार गए एक आतंकी की जेब से गाजियाबाद के एक कॉलेज का आईकार्ड मिला है। कार्ड पर उस आतंकी की तस्वीर भी है और उसका नाम मनीष लिखा है। इसी कारण मुंबई व यूपी एटीएस ने गाजियाबाद में डेरा डाल रखा है। सभी कॉलेजों से बाहरी और विदेशी छात्रों का ब्योरा मांगा गया है। सूत्रों के मुताबिक गाजियाबाद के इस इंस्टीट्यूट के 7-8 लोगों से पूछताछ की जा रही है। गाजियाबाद का नाम पहले से ही संवेदनशील शहरों की सूची में है। एटीएस ने यहां से लगभग दो माह पहले ही इंडियन मुजाहिदीन के एक कथित आतंकी को गिरफ्तार किया था। अजहर मसूद की गिरफ्तारी में भी गाजियाबाद पुलिस शामिल रही थी। विदेशी सैलानियों को आतंकियों ने अगवा करके सिंभावली में छिपाया था, जहां मुठभेड़ में जनपद पुलिस के कई जवान शहीद हो गए थे। बहरहाल, शहर के निजी कॉलेजों पर आतंकवाद का साया पहली बार मंडराया है। शहर में चार दर्जन से अधिक निजी कॉलेज हैं। इनमें एक लाख से अधिक छात्र शिक्षा ले रहे हैं। ऐसे छात्रों की संख्या भी कम नहीं है जो देश के सीमावर्ती हिस्सों से यहां शिक्षा लेने आए हैं। ऐसे छात्रों पर खुफिया विभाग की नजर है। रविवार को मोदीनगर के कुछ निजी कॉलेजों में रहने वाले बाहरी छात्रों की जांच की गई। सोमवार को चार निजी कालेजों के हॉस्टलों में जांच की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें