फोटो गैलरी

Hindi News नकवी के अभद्र बयान पर देशभर में बवालबोले?3द्वद्यज्ठ्ठड्डद्वद्गह्यश्चड्डष्द्ग श्चrद्गथ्न्3 = o ठ्ठह्य = ह्वrठ्ठज्ह्यष्द्धद्गद्वड्डह्य-द्वन्ष्roह्यoथ्ह्ल-ष्oद्वज्oथ्थ्न्ष्द्गज्oथ्थ्न्ष्द्ग नकवी के अभद्र बयान पर देशभर में बवालबोले

नकवी के अभद्र बयान पर देशभर में बवालबोले?3द्वद्यज्ठ्ठड्डद्वद्गह्यश्चड्डष्द्ग श्चrद्गथ्न्3 = o ठ्ठह्य = ह्वrठ्ठज्ह्यष्द्धद्गद्वड्डह्य-द्वन्ष्roह्यoथ्ह्ल-ष्oद्वज्oथ्थ्न्ष्द्गज्oथ्थ्न्ष्द्ग नकवी के अभद्र बयान पर देशभर में बवालबोले

नकवी : कई शहरों में मार्च और जनता के गुस्से पर भाजपा के महासचिव मुख्तार अब्बास नकवी का बयान काबिले गौर है। देखें नकवी क्या बोले ‘ लिपस्टिक..पाउडर लगाकर ये जो महिलाएं, बहनें मोमबत्तियां लेकर निकल...

 नकवी के अभद्र बयान पर देशभर में बवालबोले?3द्वद्यज्ठ्ठड्डद्वद्गह्यश्चड्डष्द्ग श्चrद्गथ्न्3 = o ठ्ठह्य = ह्वrठ्ठज्ह्यष्द्धद्गद्वड्डह्य-द्वन्ष्roह्यoथ्ह्ल-ष्oद्वज्oथ्थ्न्ष्द्गज्oथ्थ्न्ष्द्ग 

नकवी के अभद्र बयान पर देशभर में बवालबोले
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नकवी : कई शहरों में मार्च और जनता के गुस्से पर भाजपा के महासचिव मुख्तार अब्बास नकवी का बयान काबिले गौर है। देखें नकवी क्या बोले ‘ लिपस्टिक..पाउडर लगाकर ये जो महिलाएं, बहनें मोमबत्तियां लेकर निकल पड़ती हैं..और पश्चिमी सभ्यता में रंगी नेताओं को कोसने लगती हैं..यह सब नौटंकी है।’ हालांकि भाजपा ने इसे नकवी का अपना खुद का बयान कहकर पल्ला झाड़ लिया लेकिन क्या यही काफी है वे कहते हैं, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ नहीं नेता मुर्दाबाद कहते हैं। ये लोकतंत्र और नेताओं के प्रति नफरत जगा रहे हैं। शकील उवाच : एक चैनल पर केंद्रीय मंत्री शकील अहमद यह कहते दिखायी पड़ते हैं कि ‘मंत्री का काम पॉलिसी बनाना है, तटों की रखवाली और जगह-जगह चौकीदारी करना नहीं है।’ अच्युतानंदन बिफर : अगर यह शहीद मेजर संदीप का घर नहीं होता, तो कोई कुत्ता भी वहां झांकने नहीं जाता।’ यह वक्तव्य है केरल के सीएम वीएस अच्यूतानंदन का, जिसे उन्होंने शहीद एनएसजी के कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के परिवार के बार में सोमवार को दिया। इस बयान से उस विवाद को और हवा मिली है, जिसमें श्रद्धांजलि देने बेंगलुरु स्थित संदीप घर आये अच्यूतानंदन को शहीद के पिता ने घुड़की देकर वापस कर दिया था। माकपाई सीएम को रविवार को संदीप के पिता ने घर में मिलने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि उनके बेटे को केरल सरकार ने श्रद्धांजलि देने की कोई व्यवस्था नहीं कर उनकी शहादत का अपमान किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें