फोटो गैलरी

Hindi News 17 जिलों में जागरूकता मेगा शिविर लगेगा

17 जिलों में जागरूकता मेगा शिविर लगेगा

सूबे के बाढ़ प्रभावित 17 जिलों में जल्द ही बिहार राज्य समाज कल्याण बोर्ड मेगा जागरूकता प्रसार परियोजना शिविर लगाएगा। साथ ही 342 पंचायतों में भी एक दिवसीय जागरूकता प्रसार शिविर लगाया जाएगा। बोर्ड...

 17 जिलों में जागरूकता मेगा शिविर लगेगा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सूबे के बाढ़ प्रभावित 17 जिलों में जल्द ही बिहार राज्य समाज कल्याण बोर्ड मेगा जागरूकता प्रसार परियोजना शिविर लगाएगा। साथ ही 342 पंचायतों में भी एक दिवसीय जागरूकता प्रसार शिविर लगाया जाएगा। बोर्ड स्वैच्छिक संगठनों की मदद से इन शिविरों को संचालित करगा। इसके लिए 28 स्वैच्छिक संगठनों को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। शिविर के आयोजन को लेकर स्वैच्छिक संगठनों के मुख्य पदाधिकारी व महिला आयोजिकाओं के लिए सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें इन संस्थाओं के 56 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।ड्ढr ड्ढr राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, शेखपुरा की प्रशिक्षण निदेशक मंजूमाला ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सम्बल परियोजना के समन्वयक सह परामर्शी अमांवती शेखर ने कहा कि इन शिविरों के आयोजन के बाद मानव तस्करी व बाढ़ आपदा के बाद आने वाली समस्याओं से निजात मिल सकेगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रो.जेएम दिवान, डा.ज्योति अग्रवाल, डा.अवध अग्रवाल व प्रो. विजय कुमार ने मानव तस्करी की रोकथाम, संक्रामक रोगों व सामाजिक समस्याओं के निवारण के बाबत जानकारी दी। बोर्ड के सचिव रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों में 24 पुनर्वास केन्द्रों का प्रभावी संचालन किया गया है। इस अवसर पर सहायक परियोजना पदाधिकारी एस राय चौधरी, यूनिसेफ की प्रतिनिधि रत्ना व व गार्गी भी मौजूद थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें