फोटो गैलरी

Hindi News कड़ी सुरक्षा के बीच मिजोरम में मतदान

कड़ी सुरक्षा के बीच मिजोरम में मतदान

मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान आरंभ हो गया। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी लाल्हमिंगथांगा ने बताया, ‘‘सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के पहले ही लोगों...

 कड़ी सुरक्षा के बीच मिजोरम में मतदान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान आरंभ हो गया। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी लाल्हमिंगथांगा ने बताया, ‘‘सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के पहले ही लोगों ने केंद्रों पर कतार लगा ली। मतदान शाम चार बजे समाप्त होगा।’’ राज्य के 60 फीसदी से अधिक मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। मतदान में राज्य के कुल 6,11,124 मतदाता 206 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें नौ महिलाएं और 33 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग ने राज्य के 1,026 मतदान केंद्रों पर कुल 1,0इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की व्यवस्था की है।’’ इन स्थानों पर 000 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है। मंगलवार के चुनावों से राज्य के मुख्यमंत्री जोरामथांगा, राज्य कांग्रेस प्रमुख लाल थान्हावला और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस (यूडीए) के प्रमुख ब्रिगेडियर टी सैलो के भाग्य का फैसला होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें