फोटो गैलरी

Hindi News हत्या के आठ आरोपियों को आजीवन कारावास

हत्या के आठ आरोपियों को आजीवन कारावास

मध्यप्रदेश के रतलाम की विशेष अदालत ने चार साल पहले हुई चार लोगों की हत्या के आठ अभियुक्तों को शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने अन्य पांच आरोपियों को बरी कर दिया है। अभियोजन...

 हत्या के आठ आरोपियों को आजीवन कारावास
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्यप्रदेश के रतलाम की विशेष अदालत ने चार साल पहले हुई चार लोगों की हत्या के आठ अभियुक्तों को शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने अन्य पांच आरोपियों को बरी कर दिया है। अभियोजन के अनुसार 2 नवंबर 2005 की रात रावटी थाना क्षेत्र के मलवासी गांव में आपसी रंजिश के चलते 15 हथियारबंद लोगों ने राजकुमार यादव के घर पर हमला कर दिया था। इसमें राजकुमार उसके भाई विष्णु और खेतीहर श्रमिक हरिया और रामा की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद आरोपियों ने राजकुमार के दो पुत्रों और दो अन्य श्रमिकों को भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। विशेष न्यायाधीश पी एस पाटीदार ने इस प्रकरण में बाबूलाल, राकेश, दिलीप, भंवरलाल, जमनालाल, शांतिलाल, गणेश और कैलाश को दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास और एक एक हजार रूपए का अर्थदंड सुनाया। इन सभी आरोपियों को अलग-अलग धाराआें में भी सजा सुनाई गई है जो साथ-साथ चलेगी। न्यायालय ने अन्य पांच आरोपियों को बरी कर दिया है जबकि दो आरोपी रवींद्र और संजय का प्रकरण बाल न्यायालय में चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें