फोटो गैलरी

Hindi News आईसीआईसीआई का ब्याज दरों में कटौती का ऐलान

आईसीआईसीआई का ब्याज दरों में कटौती का ऐलान

भारत में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद देश का दूसरा बड़ा बैंक आईसीआईसीआई ने अपने ब्याज दरों में 1.5 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। ब्याज दर में यह कटौती 20 लाख तक के...

 आईसीआईसीआई का ब्याज दरों में कटौती का ऐलान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद देश का दूसरा बड़ा बैंक आईसीआईसीआई ने अपने ब्याज दरों में 1.5 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। ब्याज दर में यह कटौती 20 लाख तक के होम लोन पर लागू होगा। आईसीआईसीआई बैंक बड़े पैमाने पर लोन देती है और यह देश का सबसे बड़ी कर्जदाता बैक है। उधर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के बाद सरकार जल्द ही कुछ और महत्वपूर्ण घोषणाएं करने वाली हैं, जिससे कि वैश्विक मंदी से निपटने और विकास दर को कायम रखने में मदद मिले। खबरों के मुताबिक सरकार वाणिज्यिक वाहनों पर शुल्क दरों में कटौती करने का ऐलान कर सकती है। उधर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्री कमलनाथ ने कहा है कि पीएमओ जल्द ही एक ऐसे पैकेज का ऐलान करेगा जिससे कि मंदी से कामयाबी से निपटा जा सके। आर्थिक विश्लेषकों का मानना है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बा राव जल्द ही रेपो रेट की दरों में कटौती का ऐलान करेंगे। इन तमाम नीतियों से, माना जा रहा है, मंदी से जूझ रहे निर्यातकों को सस्ते दरों पर बैंक से कर्ज मिल पाएगा। आईसीसीआई बैंक के ब्याज दरों में कटौती व आरबीआई के संभावित घोषणा से सबसे ज्यादा लाभ रियल एस्टेट को मिलने की संभावना है, जो मंदी से सबसे ज्यादा प्रभावित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें