फोटो गैलरी

Hindi News मंदी व उदास जीवन के बीच हॉलीवुड की चांदी

मंदी व उदास जीवन के बीच हॉलीवुड की चांदी

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में आई मंदी हालीवुड खासकर हास्य फिल्मों के लिए वरदान साबित हो रही है क्योंकि जीवन में आई निराशा से निजात पाने के लिए लोग इन्हीं फिल्मों की आेर भाग रहे हैं। रीसे विदरस्पून की ‘फोर...

 मंदी व उदास जीवन के बीच हॉलीवुड की चांदी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में आई मंदी हालीवुड खासकर हास्य फिल्मों के लिए वरदान साबित हो रही है क्योंकि जीवन में आई निराशा से निजात पाने के लिए लोग इन्हीं फिल्मों की आेर भाग रहे हैं। रीसे विदरस्पून की ‘फोर क्रिसमस’ ने पिछले शनिवार को बाक्स आफिस पर जमकर धूम मचाई और करोड़ों की कमाई की। इस फिल्म की सफलता से फिल्म निर्माताआें का विश्वास पक्का हो गया कि खराब आर्थिक स्थितियां हास्य फिल्मों के लिए फायदेमंद होती हैं। न्यूयार्क के फोरधम विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया अध्ययन कंेद्र के प्रोफेसर पाल लेविन्सन ने कहा कि जब असली जीवन में हर्ष उल्लास और हंसी मजाक की गुंजाइश कम हो जाती है तो हम इसे मनोरंजक फिल्मों में खोजते हैं। मंदी के इस दौर में जिस चीज को बिल्कुल नुकसान नहंीं पहुंचेगा वे है हास्य फिल्में। बाक्स आफिस पर नजर रखने वाली संस्था मीडिया बाई नम्बर्स के अध्यक्ष पाल डरगाराबेडियन ने बताया कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में पिछले एक वर्ष से मंदी का दौर चल रहा है और इस दौरान ‘ट्रोपिक थंडर’, ‘स्टेप ब्रदर’ और ‘गेट स्मार्ट’ जैसी आधा दर्जन से भी यादा फिल्मों ने हाल के माह में अमेरिकी और कनाडाई सिनेमाघरों में 10 करोड़ डालर से भी यादा की कमाई की। जिम कैरी की ‘यस मैन’ और ‘नथिंग लाइक द होलीडेस’ तथा अना हैथवे और केट हडसन की ‘ब्राइड वार्स’ जैसी जनवरी में रिलीज होने वाली हास्य फिल्मों के भी मोटी कमाई करने की उम्मीद है। उन्नीस सौ तीस दशक की मंदी के दौरान जब लोग जीवन से हताश और निराश थे उस समय लारेल एवं हार्डी तथा मैक्स ब्रदर्स और थ्री स्टूजेस की फिल्में जबर्दस्त हिट हुई थीं। टेलीविजन और वीडियोगेम्स जैसे मनोरंजन के सस्ते माध्यम होने के बावजूद 2008 में अब तक बाक्स आफिस अब तक 8.6 अरब डालर की कमाई कर चुका है जो पिछले वर्ष की समान अवधि से काफी यादा है। यस मैन के निर्माता रिचर्ड जानुक ने कहा कि फिल्म की सफलता की उम्मीद बहुत यादा है, हालांकि इसकी सफलता के पीछे का राज दुखद है। तिहत्तर वर्षीय जानुक ने कहा कि देश और दुनिया की खराब आर्थिक स्थिति के मद्देनजर यह हास्य फिल्मों को रिलीज करने का सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते फोर क्रिसमेज ने जिस तरह से बिजनेस किया उससे साफ है कि दर्शक हास्य फिल्मों की आेर भाग रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें