फोटो गैलरी

Hindi News संक्षिप्त खबरें

संक्षिप्त खबरें

आंगनबाड़ी संचालिका-सहायिका का मानदेय बढ़ाड्ढr रांची। आंगनबाड़ी केंद्रों की संचालिका और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ गया है। मानदेय में 500 और 250 रुपये की वृद्धि की गयी है। बढ़ा हुआ मानदेय एक अप्रैल से...

 संक्षिप्त खबरें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आंगनबाड़ी संचालिका-सहायिका का मानदेय बढ़ाड्ढr रांची। आंगनबाड़ी केंद्रों की संचालिका और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ गया है। मानदेय में 500 और 250 रुपये की वृद्धि की गयी है। बढ़ा हुआ मानदेय एक अप्रैल से मिलेगा। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से भी संचालिका और सहायिकाओं को क्रमश: 500 और 250 रुपये सहयोग राशि देने की घोषणा की गयी है। इससे पहले देय मानदेय की दर (नन मैट्रिक) पये थी, जिसे बढ़ाकर 1438 रुपये किया गया है। पांच साल के अनुभवी सहायिका का मानदेय बढ़ाकर 146पये किया गया है। 10 साल तक मानदेय पानेवाले संचालिका को एक हाार के स्थान पर अब 1500 रुपये मिलेगा। मैट्रिक पास आंगनबाड़ी संचालिका को 1000 की जगह अब 1500 रुपये और 10 वर्ष की अनुभवी संचालिकाओं को 1563 रुपये का भुगतान किया जायेगा। सहायिका को 500 के स्थान पर 750 रुपये मिलेंगे। सहायिका को एरियर की राशि एक जनवरी 2007 से मिलेगी।ड्ढr 17 को आयुष डॉक्टरों का विधानसभा पर धरनाड्ढr रांची। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में राज्यभर के डॉक्टर 17 दिसंबर को विधानसभा गेट पर धरना देंगे। रविवार को आयुष डॉक्टरों की बैठक बड़ा तालाब स्थित चिन्मय आश्रम में डॉ मधुसूदन मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इसमें इस बात पर रोष जताया गया कि भ्रष्ट और जालसाज व्यक्ितयों को मंत्री के आप्त सचिव क्लीन चीट दे रहे हैं। डॉ अमरश्वर प्रसाद पर लगे आरोपों की सफाई विभागीय सचिव या मंत्री दे सकते हैं, आप्त सचिव नहीं। बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश संयोजन समिति गठित हुई। इसमें डॉ मधुसूदन मिश्र को प्रदेश संयोजक, डॉ अशोक लाल, डॉ बीके आर्या, डॉ आफताब और डॉ मच्छेद्राथ को सह संयोजक चुना गया। समिति छह माह के अंदर जिला इकाइयों का गठन करगी। बैठक में डॉ सचिन, डॉ वाइके मिश्रा, डॉ अफरो, डॉ जेके शर्मा, डॉ एनपी निराला, डॉ एसके मिश्र, डॉ एनपी सिंह, डॉ एम आरिफ, डॉ अरविंद सहित काफी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें