फोटो गैलरी

Hindi News रेल जीएम ने पैदल ऊपरी पुलों पर संभालें मोर्चा

रेल जीएम ने पैदल ऊपरी पुलों पर संभालें मोर्चा

पूर्व मध्य रल के जीएम गिरीश भटनागर ने सोमवार को पटना जंक्शन व राजेंद्रनगर टर्मिनल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जंक्शन के पोर्टिको, पैदल ऊपरी पुल, करबिगहिया परिसर आदि क्षेत्रों...

 रेल जीएम ने पैदल ऊपरी पुलों पर संभालें मोर्चा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व मध्य रल के जीएम गिरीश भटनागर ने सोमवार को पटना जंक्शन व राजेंद्रनगर टर्मिनल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जंक्शन के पोर्टिको, पैदल ऊपरी पुल, करबिगहिया परिसर आदि क्षेत्रों में पोजीशन लिए हुए जवानों का जायजा लिया। जंक्शन पर लगे खुफिया कैमरों का भी उन्होंने मुआयना किया। खुफिया कैमर द्वारा ली जा रही तस्वीरों को उन्होंने ध्यान से देखा। इसी क्रम में उन्होंने जंक्शन के वाहन पार्किंग व करबिगहिया परिसर में रोशनी की व्यवस्था को और बढ़ाने का आदेश दिया।ड्ढr ड्ढr साथ ही कैमरों द्वारा ली जा रही तस्वीरों पर 24 घंटे नजर रखने को कहा। उनके निर्देश पर जंक्शन के मुख्य द्वार व करबिगहिया इंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर लगा दिया गया है। इसके पूर्व श्री भटनागर ने राजेंद्रनगर टर्मिनल के पोर्टिको के ऊपर, पैदल ऊपरी पुलों पर जवानों को मंगलवार से मोर्चा संभालने का निर्देश दिया। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को टर्मिनल पर बालू भरे 100 बोर पहुंचाने को कहा गया। बालू के बोरे से घेराबंदी कर वहां जवान पोजिशन संभालेंगे। ज्ञात हो कि मुम्बई में आतंकी हमले के बाद मिल रहीं धमकियों और खुफिया रिपोर्ट को देखते हुए जंक्शन व टर्मिनल पर सुरक्षा कड़ी की गई है। उनके साथ पूर्व मध्य रेल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त नीरा सिन्हा व दानापुर के डीआरएमड्ढr बीडी गर्ग आदि आधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें