फोटो गैलरी

Hindi News बिप्रसे के अफसर जल्द बनेंगे आईएएस

बिप्रसे के अफसर जल्द बनेंगे आईएएस

बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दो साल से आईएएस नहीं बन पाए हैं। बिहार पुलिस सेवा में अनुसूचित जाति-जनजाति के अफसरों को आईपीएस में प्रोन्नति का मामला तेरह साल से अटका है।ड्ढr इतना ही नहीं डीएसपी...

 बिप्रसे के अफसर जल्द बनेंगे आईएएस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दो साल से आईएएस नहीं बन पाए हैं। बिहार पुलिस सेवा में अनुसूचित जाति-जनजाति के अफसरों को आईपीएस में प्रोन्नति का मामला तेरह साल से अटका है।ड्ढr इतना ही नहीं डीएसपी बनने का सपना संजोए कई इन्सपेक्टर रिटायरमेन्ट के कगार पर पहुंच गये। सोमवार को विधानसभा में बिहार के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ हो रही नाइंसाफी पर सरकार की गर्दन फंसते देख जल संसाधन मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने सदस्यों को शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाना पड़ा।ड्ढr ड्ढr मंत्री ने बताया कि बासा के अफसरों को आईएएस में प्रोन्नति के लिए 16 दिसम्बर को दिल्ली में बैठक होगी। इसके लिए बासा के 35 और 42 अफसरों के नाम भेजे गये हैं। सदस्य विनोद नारायण झा का कहना था कि अगर नियमित प्रोन्नति होती तो दो वर्ष में बिहार को कम से कम 30 आईएएस मिल जाते। दूसरी ओर ललन पासवान ने ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से अनुसूचित जाति-जनजाति के अफसरों को आईपीएस में प्रोन्नति नहीं मिलने का मामला उठाया। उनका कहना था कि 13 साल में भी पुनरीक्षित वरीयता सूची नहीं बनी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें