फोटो गैलरी

Hindi News यूएस में जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन मरे

यूएस में जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन मरे

अमेरिका के कैलीफोर्निया में सान डियागो के समीप सोमवार को सेना के जेट विमान एफ-18 के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो मकान जलकर खाक हो गए। सान डियोगी के महापौर जेरी सैंडर्स ने...

 यूएस में जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन मरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के कैलीफोर्निया में सान डियागो के समीप सोमवार को सेना के जेट विमान एफ-18 के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो मकान जलकर खाक हो गए। सान डियोगी के महापौर जेरी सैंडर्स ने पत्रकारों से कहा कि फिलहाल हमारे पास तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय मकान में मौजूद लोग ही इस हादसे के शिकार हुए होंगे। टेलीविजन के दृश्यों में मरीन कोर एयर स्टेशन के समीप घनी आबादी वाले उपनगर में हुए इस हादसे की जगह से धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। एयर स्टेशन की प्रवक्ता कैथरिन पुतनाम ने बताया कि हवाईपट्टी से दो मील दूर विमान के जमीन पर गिरने से पहले ही चालक ने सुरक्षित तरीके से छलांग लगा ली। दुर्घटनाग्रस्त विमान एफ-18 प्रशिक्षण दल का है। उन्होंने बताया कि एक स्कूल के बेसबॉल मैदान में छलांग लगाने वाले इस चालक को एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनास्थल पर राहत दल पहुंच गया है और वहां से दुर्घटना के सबूत जुटाने का काम शुरू हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय रेडियो को बताया कि विमान के चालक ने स्कूल को बचाते हुए वहां स्थित एक गहरी संकीर्ण घाटी में जहाज को गिराने का प्रयास किया होगा। एक प्रत्यक्षदर्शी गेल न्यूकंब ने बताया कि विमान स्कूल से टकराने से बाल-बाल बच गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें