फोटो गैलरी

Hindi News वार्ड पार्षद दंपति पर बमों से हमला

वार्ड पार्षद दंपति पर बमों से हमला

नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद गुलसी साह को सोमवार की रात अपराधियों ने महेशपुर मोहल्ला स्थित घर में बम मारकर घायल कर दिया। विस्फोट में गुलसी साह की वार्ड पार्षद पत्नी नीलम देवी भी जख्मी हो गईं हैं।...

 वार्ड पार्षद दंपति पर बमों से हमला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद गुलसी साह को सोमवार की रात अपराधियों ने महेशपुर मोहल्ला स्थित घर में बम मारकर घायल कर दिया। विस्फोट में गुलसी साह की वार्ड पार्षद पत्नी नीलम देवी भी जख्मी हो गईं हैं। देर रात दोनों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया। वहीं हवाई अड्डा के पश्चिमी किनार कूड़े की ढेर में छिपाकर रखे गए बम के फटने से सच्चिदानंद नगर का बालक सुबोध कुमार बुरी तरह घायल हो गया। इमरोंसी वार्ड में भर्ती गुलसी साह ने बताया कि अलीगंज के मुन्ना साह की हरकत से व्यवसायी वर्ग परशान है।ड्ढr ड्ढr उसने कई लोगों से रंगदारी मांगी थी जिसका उसने विरोध किया था। वार्ड नंबर 32 से चुनाव जीतने के कुछ माह बाद मुन्ना साह ने उसपर बमों से हमला किया था। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है। उन्होंने बताया कि पत्नी नीलम देवी वार्ड नंबर 4ी पार्षद है। सोमवार की रात करीब 12 बजे अलीगंज के मुन्ना साह, गंगटी मोहल्ले के डबलू साह, कुतुबगंज मोहल्ले के कुल्लो यादव और लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव के बुधवा मंडल सहित तीन अज्ञात अपराधी दीवार फांदकर घर में घुस गए और जान मारने की नीयत से खींचकर बाहर ले जाने लगे। विरोध करने पर उसपर बमों से हमला कर दिया। एक बम उसके बाई जांघ लगी और दूसरे बम का छींटा लगने के बाद वह बेहोस होकर गिर पड़े। बमों का धमाके से आस पड़ोस के लोग जाग गए और हल्ला करने लगे। इसबीच सभी अपराधी भाग गए। गुलसी साह ने कहा कि घटना की सूचना उसने तुरंत बबरगंज और मोजाहिदपुर थाने को दी लेकिन पुलिस ने कोई सुधि नहीं ली। मंगलवार की सुबह नगर डीएसपी मो. अली अंसारी और थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल अस्पताल पहुंचकर पूछताछ की।ड्ढr ड्ढr बबरगंज पुलिस ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दूसरी ओर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के पश्चिमी छोर पर अपराधियों ने कूड़े के ढेर में बम छिपाकर रख दिया था। सच्चिदानंद नगर के सुरश मंडल के पुत्र सुबोध कुमार कचर के ढेर से पॉलिथीन चुन रहा था। इसबीच सुथली में लपेटा हुआ उसे बम मिल गया। बालक ने बिना समझे बम के डिब्बे की सुथली खोलने लगा। अचानक बम फट गया और सुबोध बुरी तरह घायल हो गया। उसके दोनों हाथ का पंजा उड़ गया है। सूचना मिलने पर डीएसपी मुख्यालय कामिनी बाला और तिलकामांझी थानेदार डॉग स्काइड लेकर हवाई अड्डा पहुंचे। कू ड़े के ढेर में छिपाकर रखे गए बमों की खोज की लेकिन सफलता नहीं मिली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें