फोटो गैलरी

Hindi News मोतिहारी में युवक की गोली मार हत्या

मोतिहारी में युवक की गोली मार हत्या

थानीय थाना क्षेत्र के सपगाढ़ा गांव में भूमि विवाद को लेकर सोमवार की रात्रि गोली मार कर लालबाबू राय (35) की हत्या कर दी गयी। इस संबंध में मृतक के चाचा देवचन्द्र राय के बयान पर स्थानीय थाने में...

 मोतिहारी में युवक की गोली मार हत्या
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

थानीय थाना क्षेत्र के सपगाढ़ा गांव में भूमि विवाद को लेकर सोमवार की रात्रि गोली मार कर लालबाबू राय (35) की हत्या कर दी गयी। इस संबंध में मृतक के चाचा देवचन्द्र राय के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें सरपंच पति कुमार शर्मा राय, सुभाष राय, विश्वनाथ, पुनित राय, नारद राय सहित करीब 22 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।ड्ढr ड्ढr इसमें पुलिस व आरोपी सरपंच पति पर सांठ-गांठ कर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। घटनास्थल के निरीक्षण के बाद सिकरहना डीएसपी अनंत राय ने घटना का कारण प्रथम दृष्टया से कांड संख्या 14603 में गवाही देना व भूमि विवाद बताया है। डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सभी अभियुक्त घर छोड़ फरार हैं, जिनकी खोज में छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार जब लालबाबू राय परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाने के बाद दरवाजे पर बैठ अलाव ताप रहे थे तभी हथियारों से लैस हो वहां विपक्षी आ धमके व फायरिंग करने लगे। इस दौरान गोली लगने से लालबाबू राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं अन्य लोगों ने धान के बोझे में छिपकर जान बचायी। रोजगार सेवक को बांधकर पीटाड्ढr शेखपुरा (नि.सं.)। कसार थाना क्षेत्र की ऐफनी पंचायत के रोजगार सेवक धर्मेन्द्र कुमार को लटकना गांव में रस्सी से बांधकर शरारती तत्वों ने न सिर्फ घसीटा बल्कि जमकर उसकी पिटाई कर दी। मंगलवार को रोजगार सेवक धर्मेन्द्र कुमार एक सहयोगी के साथ लटकना गांव में चयनित मजदूरों को जॉब कार्ड का वितरण करने गये थे। कसार थाना प्रभारी वेदव्रत प्रसाद ने घटना के संबंध में बताया कि पंचायत समिति सदस्य भगवनियां देवी ने मजदूरों की बकाया राशि 4 लाख 32 हजार रुपए देने की मांग कई दिनों से कर रही थी। मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा था। इसी विवाद को लेकर लटकना गांव में मारपीट की घटना हुई। प्राथमिकी में रोजगार सेवक ने कहा है कि लाठी-डंडे से पिटाई कर घड़ी एवं 5000 रुपए भी छीन लिए गए। जान मारने की धमकी दी गई। प्राथमिकी में श्री यादव समेत चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने नरन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, भगवानियां देवी ने भी 4 लाख 23 हजार रुपए मजदरों की राशि को वितरण नहीं करने के मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें