फोटो गैलरी

Hindi News गाजियाबाद में कांग्रेस नेता की हत्या

गाजियाबाद में कांग्रेस नेता की हत्या

विनगर थाना क्षेत्र स्थित आरडीसी में कांग्रेसी नेता प्रदीप त्यागी उर्फ पिंटू की गुरुवार सुबह उनके निवास पर ही गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्यारों की संख्या तीन थी और वे मोटर साइकिल पर आए थे। पुलिस...

 गाजियाबाद में कांग्रेस नेता की हत्या
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विनगर थाना क्षेत्र स्थित आरडीसी में कांग्रेसी नेता प्रदीप त्यागी उर्फ पिंटू की गुरुवार सुबह उनके निवास पर ही गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्यारों की संख्या तीन थी और वे मोटर साइकिल पर आए थे। पुलिस मामले को रािंश और संपत्ति विवाद से जोड़ कर देख रही है। घटना से गुस्साए कांग्रेसियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया। हत्या के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। देर शाम प्रदीप का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसपी सिटी विजय भूषण के अनुसार इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी। घटना की जांच सीओ मोदीनगर अनिल पांडे को सौंपी गई है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रदीप त्यागी पिंटू आरडीसी में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके परिवार में पत्नी अनु त्यागी, बेटा कुणाल त्यागी और बेटी अनुष्का त्यागी हैं। प्रदीप त्यागी का जीडीए में आरपी बिल्डर्स के नाम से रािस्ट्रेशन था। अपनी भांजी की शादी की तैयारियों के लिए प्रदीप तड़के ही घर से निकल गए थे और लगभग साढ़े सात बजे घर लौटे। तभी दो युवक आए, बाहर मौजूद उनके कार चालक को उन्होंने शादी का कार्ड देने की बात कही। चालक के बताने पर प्रदीप बाहर आ गए। दोनों युवक घर के दरवाजे पर ही उनसे कुछ देर तक बात करते रहे। इस दौरान एक और युवक वहां आया। तभी प्रदीप की उनसे कुछ कहासुनी हुई और तीसर युवक ने प्रदीप को गोली मार दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें