फोटो गैलरी

Hindi News संक्षिप्त खबर

संक्षिप्त खबर

डिमना में 11 डकैत धराये,तीन फरारड्ढr जमशेदपुर। एमजीएम पुलिस ने गुरुवार को डिमना चौक से अंतरराज्यीय डकैत गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया। जबकि तीन फरार हो गये। उनके पास से एक पिस्टल, भुजाली और...

 संक्षिप्त खबर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

डिमना में 11 डकैत धराये,तीन फरारड्ढr जमशेदपुर। एमजीएम पुलिस ने गुरुवार को डिमना चौक से अंतरराज्यीय डकैत गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया। जबकि तीन फरार हो गये। उनके पास से एक पिस्टल, भुजाली और 407 माडल का ट्रक जब्त किया गया है। सभी पटमदा में डकैती की योजना को अंजाम देने जा रहे थे। एसपी नवीन कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि परसूडीह खासमहल के रविशंकर सिंह का गिरोह बंगाल, पुरुलिया, पश्चिमी एवं पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला- खरसाबां सहित अन्य राज्यों में स्थित फैक्ट्री और गोदाम में डाका डालता है।ड्ढr विधायक चुन्ना सिंह सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचेड्ढr गिरिडीह। सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह गुरुवार को यहां सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। श्री सिंह जे एच 04 बी 0001 नंबर की पजेरो से मधुपुर-बेंगाबाद मुख्य पथ होकर पटना (बिहार) की ओर जा रहे थे। इसी बीच फिटकोरिया मोड़ के पास वाहन का संतुलन बिगड़ जाने से एक खाई में जा गिरा। हालांकि श्री सिंह को इसमें खरोंच तक नहीं आई।ड्ढr झामुमो ने काम रोकाड्ढr तुपकाडीह। जनामोड़ रफरल अस्पताल में कराये जा रहे जीर्णोद्धार कार्य को झामुमो कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को रोक दिया। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि ठेकेदार मनमाने ढंग से कार्य कर रहा है। .तो नहर में डाल देता हुसैनाबाद। बिहारी विधायक रामाधार सिंह झारखंड की नहर को काटकर पानी बिहार ले गये हैं। यदि ऐसी घटना उनके क्षेत्र में होती, तो विधायक को काटकर नहर में डाल देता। उक्त बातें गुरुवार को हुसैनाबाद में सभा में स्वास्थ्य मंत्री भानू प्रताप शाही ने कही।ड्ढr उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उत्तर कोयल परियोजना से बिहार में पटवन हो रहा है, जबकि यह हुसैनाबाद में होना चाहिए।हुसैनाबाद विस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को भी मंत्री ने आड़े हाथों लिया।ड्ढr ड्ढr दो उग्रवादी गिरफ्तारड्ढr चतरा। पुलिस ने 10 दिसंबर को वशिष्ट नगर थाना के घंघरी बाजार से जेएलटी कमांडर विजय यादव को गिरफ्तार किया है। वह पैनी गांव का रहनेवाला है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चतरा से सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। विजय यादव के पास से 10 हजार रुपये और समान बरामद किये गये हैं। विजय की निशानदेही पर छापेमारी जारी है। एएसपी जतीन नरवाल ने बताया कि रवि कुमार सहित कई लोगों के विरुद्ध जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में कई अहम र गैस रिसाव से12 बीमार, दो बच्चे गंभीर मुसाबनी के बंद माइंस से हो रहा रिसावमुसाबनी। मुसाबनी के बादिया गांव में गुरुवार की शाम उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब यहां एचसीएल की बंद माइंस से अचानक गैस लीक होने लगी। गैस गांव के बीच स्थित उर्दू स्कूल के समीप एक स्थान से जमीन से लीक कर रही है। अबतक इससे 12 लोगों के प्रभावित होने की सूचना है जिनमें से दो बच्चों की स्थिति गंभीर बतायी गयी है। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। लोगों को तेज सिरदर्द और मितली की शिकायत हो रही है। यहां पूर्व में एचसीएल की माइंस थी।उसके बंद होने के बाद कंपनी प्रबंधन ने 40 लोगों को हटाने का नोटिस जारी किया मगर ग्रामीणों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों के मुताबिक गैस शाम पांच बजे लीक होनी शुरू हुई। उस वक्त इसकी रफ्तार धीमी थी। धीर-धीर इसकी रफ्तार तेज होती गयी। सूचना मिलने पर मुसाबनी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। अबतक ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी एचसीएल प्रबंधन को नहीं दी है। निषेधाज्ञा हटायी गयीदुमका शिकारी पाड़ा । झारखंड उलगुलान मंच के आंदोलन के मद्देनजर दुमका शहर में धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा हटा ली गयी है। यह जानकारी दुमका के सिविल एसडीओ के.के.दास ने दी है।ड्ढr उन्होंेने बताया कि काठीकुंड और शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में अभी निषेधाज्ञा जारी रहेगी। गौरतलब है कि 26 नवम्बर को उलगुलान मंच की नेता मुन्नी हांसदा की गिरफ्तारी के बाद शांति भंग होने की संभावना को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने दुमका शहरी क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया था।ड्ढr बाद में जब उलगुलान मंच ने जेल भरो अभियान की घोषणा की तो काठीकुंड और शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में भी निषेधाज्ञा लगा दी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें