फोटो गैलरी

Hindi News पूरे 90 ओवर खेले तो जीतेंगे : सहवाग

पूरे 90 ओवर खेले तो जीतेंगे : सहवाग

चौथे दिन मैच का रुख पलट देने वाले वीरेन्द्र सहवाग का कहना है कि हम ऐसी स्थिति में हैं, जहां से मैच जीता जा सकता है। हमारे बल्लेबाजों ने यदि सोमवार को पूरे 0 ओवर खेले तो यह मैच आसानी से जीता जा सकता...

 पूरे 90 ओवर खेले तो जीतेंगे : सहवाग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चौथे दिन मैच का रुख पलट देने वाले वीरेन्द्र सहवाग का कहना है कि हम ऐसी स्थिति में हैं, जहां से मैच जीता जा सकता है। हमारे बल्लेबाजों ने यदि सोमवार को पूरे 0 ओवर खेले तो यह मैच आसानी से जीता जा सकता है। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि हमार बल्लेबाजों को अंतिम दिन मैच जल्दी खत्म करने के लिए तेज बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए, बल्कि पूरा दिन खेलकर यह लक्ष्य सहजता से प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। वीरू ने शतक न बना पाने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि आज मैं नैसर्गिक ढंग से खेला। इंग्लिश गेंदबाजों ने मुझे शॉट्स खेलने के मौके दिए। कुछ मौकों पर मैं काफी भाग्यशाली भी रहा। पैडल स्वीप लगाते समय जिस गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए, उसके बार में उन्होंने कहा कि वह कुछ ज्यादा टर्न हुई थी। मैंने उम्मीद की थी कि पहली पारी में हुए फैसलों की तरह हो सकता है इस बार मेरा भी भाग्य अच्छा हो लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इंग्लैंड के धीमी बल्लेबाजी करने पर उन्होंने कहा कि उनके खेल की यही शैली है। उन्हें चाय तक ही पारी घोषित करनी थी, जो उन्होंने की। यदि उनकी जगह हम होते तो हम भी यही निर्णय लेते।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें