फोटो गैलरी

Hindi News नेताओं की आलोचना करने वाले चुनाव लड़ें

नेताओं की आलोचना करने वाले चुनाव लड़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनेताओं के खिलाफ मुहिम चलाने वालों को फासिस्ट करार दिया है। ऐसे लोगों को आलोचना करने की बजाये खुद राजनीति में आने की चुनौती देते हुए श्री कुमार ने कहा कि जिन लोगों को यह...

 नेताओं की आलोचना करने वाले चुनाव लड़ें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनेताओं के खिलाफ मुहिम चलाने वालों को फासिस्ट करार दिया है। ऐसे लोगों को आलोचना करने की बजाये खुद राजनीति में आने की चुनौती देते हुए श्री कुमार ने कहा कि जिन लोगों को यह लगता है कि पॉलीटिकल सिस्टम ठीक नहीं चल रहा या नेता ठीक नहीं है वे राजनीति में आएं और चुनाव लड़ें। जनता के पास अच्छे लोगों का विकल्प होगा तभी तो वह ‘खराब’ नेताओं को हटा सकेगी। अगर विकल्प ही नहीं रहेगा तब तो वही लोग जमे रहेंगे।ड्ढr ड्ढr सोमवार को जनता दरबार के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर बैठकर किसी भी सिस्टम में कमियां तलाशना या उसकी आलोचना करना सबसे आसान काम होता है। जिन्हें पॉलीटिकल सिस्टम पर भरोसा नहीं है उन्हें उपदेश देने की बजाये खुद आना चाहिए। लेकिन ऐसे लोगों को एक बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि डेमोक्रसी का मतलब है जनता के हाथों में शासन की ताकत। इस देश में डेमोक्रसी का कोई विकल्प नहीं है। प्रजातांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ माहौल बनाने का मतलब फासिज्म की ओर बढ़ना है।ड्ढr ड्ढr इसलिए नेताओं के खिलाफ अभियान चलाने की बजाय ऐसे लोगों को खुद चुनाव लड़ना चाहिए। बाहर से आलोचना कर रहे लोगों को स्वतंत्रता आंदोलन से सबक लेना चाहिए जब राजेन्द्र प्रसाद सरीखे देशभक्तों ने वकालत के जमे-जमाए पेशे को त्यागकर राजनीति को देश सेवा का माध्यम बनाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें