फोटो गैलरी

Hindi News कोहरे का कहर: रात नौ बजे खुली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस

कोहरे का कहर: रात नौ बजे खुली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस

ोहरे ने गुरुवार को एक तरफ ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है वहीं विमान सेवाओं को भी प्रभावित किया। सप्ताह भर से यहां आनेवाले कई विमान व दर्जनों ट्रेनें घंटों लेट से पहुंच रही हैं। गुरुवार को भी...

 कोहरे का कहर: रात नौ बजे खुली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ोहरे ने गुरुवार को एक तरफ ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है वहीं विमान सेवाओं को भी प्रभावित किया। सप्ताह भर से यहां आनेवाले कई विमान व दर्जनों ट्रेनें घंटों लेट से पहुंच रही हैं। गुरुवार को भी यही नजारा रहा। कई ट्रेनें विलंब से आईं और वापसी में भी पटना से लेट से रवाना हुईं। इस कनकनाती ठंड में यात्रियों को प्लेटफार्म पर दो-तीन घंटे तक खड़ा रहना पड़ा।ड्ढr ड्ढr 23संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस तीन घंटे लेट से रात नौ बजे, 2401 मगध एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे लेट से रात 10.30 बजे के बाद व 2387 जनसाधारण एक्सप्रेस तीन घंटे लेट से रात साढ़े आठ बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुईं। 23संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस छह घंटे, 2402 मगध एक्सप्रेस सात घंटे, 2304 पूर्वा एक्सप्रेस छह घंटे, 23श्रमजीवी एक्सप्रेस ढाई घंटे, 2368 विक्रमशिला एक्सप्रेस पांच घंटे, 3050 अमृतसर सात घंटे, 2354 गरीबरथ चार घंटे, 22संघमित्रा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 4056 ब्रह्मपुत्र मेल तीन घंटे, 3005 पंजाब मेल छह घंटे, 2141 लोकमान्य सुपरफास्ट चार घंटे समेत कई ट्रेनें घंटों लेट पहुंचीं। उधर एयर इंडिया की दिल्ली-पटना-दिल्ली की उड़ान संख्या आईसी 40े आने में ढाई घंटे का विलम्ब हुआ वहीं जेटलाइट की कोलकाता-पटना-कोलकाता का विमान एक घंटे लेट से आया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें