फोटो गैलरी

Hindi News पुराने होम लोन पर घटेगी ब्याज दर!

पुराने होम लोन पर घटेगी ब्याज दर!

आवास ऋण की ऊंची ब्याज दरों से परेशान कर्जदारों के लिए आने वाले दिन खुशी के हो सकते हैं। बैंक फ्लोटिंग रेट पर लिए गए पुराने आवास ऋणों पर भी ब्याज की दरें घटा सकते हैं। पूर्व वित्त मंत्री एवं गृहमंत्री...

 पुराने होम लोन पर घटेगी ब्याज दर!
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आवास ऋण की ऊंची ब्याज दरों से परेशान कर्जदारों के लिए आने वाले दिन खुशी के हो सकते हैं। बैंक फ्लोटिंग रेट पर लिए गए पुराने आवास ऋणों पर भी ब्याज की दरें घटा सकते हैं। पूर्व वित्त मंत्री एवं गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को लोकसभा में इस बारे में स्पष्ट संकेत दिए। उन्होंने कहा कि सरकार बैंकों को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने के लिए कह रही है। बैंकों की प्रधान ब्याज दर (पीएलआर) में कमी आने के बाद उन्हें फ्लोटिंग रेट पर दिए गए पुराने आवास ऋणों पर भी ब्याज दरें घटानी चाहिए। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने इसी सप्ताह के शुरू में पांच लाख रुपए तक आवास ऋण पर 8.50 प्रतिशत और पांच लाख से 20 लाख रुपए तक के आवास ऋण पर प्रतिशत ब्याज की घटी दरें तय की है। लेकिन नई दरें केवल नया आवास ऋण लेने वालों पर ही लागू करने की शर्त रखी गई है। लोकसभा में आर्थिक मंदी पर चर्चा के दौरान अनेक सदस्यों ने पुराने आवास ऋणधारकों के लिए भी ब्याज दरें घटाने की मांग की थी। उसके जबाव में ही श्री चिदंबरम ने यह आश्वासन दिया।ड्ढr ड्ढr जूते को अपना बताने की कंपनियों में होड़बगदाददुबई (एजेंसियां)। अब इसे अपने उत्पाद को लोकप्रिय बनाने का तरीका कहें या कुछ और लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति जार्ज बुश पर इराकी पत्रकार मुंतजर अल जैदी द्वारा फेंके गए जूते को अपना बताने के लिए कई जूता कंपनियों में होड़ मच गई है। कई लोगों के लिए पत्रकार जैदी किसी नायक से कम नहीं। इसीलिए सभी जूता कंपनियां उस जूते को अपना उत्पाद बता रही है जिसे पत्रकार जैदी ने बगदाद में गत रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान श्री बुश पर फेंक दिया था। इसबीच बुश पर जूता फेंक कर पूरी दुनिया में सुर्खियों में आने वाले इराकी पत्रकार मुंतजर अल जैदी को बहरीन के एक उद्योगपति ने अपनी छह दरवाजों वाली मर्सीडीज गाडी तोहफे में देने का एलान किया है। पाकिस्तानी मूल के इस उद्योगपति कुरैश खान बुनेरी ने गुरुवार को दुबई में गल्फ डेली न्यूज से साक्षात्कार में कहा कि जैदी ने जो बहादुरी दिखाई है उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। इराक में इस बात पर चर्चा जोरों पर है कि जूता किसी तुर्की कंपनी ने बनाया या लेबनानी कंपनी ने अथवा यह इराक में पहने जाने वाले अधिकतर जूतों की तरह चीन निर्मित है। हालांकि जैदी के भाई उदय अल जैदी ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि मैं सौ फीसदी विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जूते इराक में बने थे। उसके जूते चीन अथवा तुर्की में नहीं बने थे। उदय ने कहा कि उसके भाई के जूते इराकी जूता कंपनी अला हदाद कंपनी के थे जो देश की सर्वश्रेष्ठ जूता कंपनी मानी जाती है। तुर्की के समाचार पत्र यूनी सफाक में प्रकाशित समाचार के अनुसार तुर्की के व्यापारी रमाजान बेदान ने समाचार पत्र के मुख्य पृष्ठ पर उस जूते की डिजाइन वाला विज्ञापन इस शीर्षक के साथ प्रकाशित किया है ‘मेड इन तुर्की’। बेदान के अनुसार उन्होंने इस जूते की डिजाइन वर्ष 1में तैयार की थी तथा इस घटना के बाद इराक से इस जूते के आर्डर में 100 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो गई है। उन्होंने कहा कि जैदी द्वारा श्री बुश पर फेंके गए जूते का चमड़ा इतना मुलायम है कि यदि वह उनके सिर पर भी लग जाता तो भी उन्हें चोट नहीं लगती।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें