फोटो गैलरी

Hindi News पाक : अमेरिकी मिसाइल हमले में 7 मरे

पाक : अमेरिकी मिसाइल हमले में 7 मरे

अमेरिकी विमानों ने पाकिस्तान के अफगानिस्तान सीमा से लगते दक्षिणी वजीरिस्तान क्षेत्र में सोमवार को दो मिसाइल हमले किए, जिससे सात लोगों की मौत हो गई। खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों और क्षेत्र के...

 पाक : अमेरिकी मिसाइल हमले में 7 मरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी विमानों ने पाकिस्तान के अफगानिस्तान सीमा से लगते दक्षिणी वजीरिस्तान क्षेत्र में सोमवार को दो मिसाइल हमले किए, जिससे सात लोगों की मौत हो गई। खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों और क्षेत्र के निवासियांे ने यह जानकारी दी है। अफगानिस्तान में तालिबान के फिर से सिर उठाने और पाकिस्तान के कबाइली क्षेत्रों से उसे मिल रहे सहयोग से हताश अमेरिका पाकिस्तान की आपत्तियों के बावजूद बार बार हवाई हमले कर रहा है। खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के बड़े कस्बे वाना के निकट एक गांव में मिसाइल एक वाहन से टकराई, जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। पास के ही गांव में गिरी दूसरी मिसाइल की चपेट में आने से तीन लोग मारे गए। वाना के निकट एक गांव के निवासी ने बताया कि हमलों के बाद कबाइलियों ने विमानों को निशाना बनाकर फायरिंग की। खुफिया अधिकारी ने बताया कि मिसाइल हमले में जिस वाहन को निशाना बनाया गया उसमें विमान रोधी गन लगी हुई थी और आतंकवादियों ने मिसाइल हमले से पहले विमान को इससे निशाना भी बनाया। हमले में मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। एक अन्य खुफिया अधिकारी ने बताया कि तीसरी मिसाइल भी दागी गई थी, लेकिन उससे किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। दक्षिणी वजीरिस्तान को अल कायदा और तालिबान का गढ़ माना जाता है। अमेरिकी सेनाआें ने इस वर्ष इस क्षेत्र में अब तक तीस बार मिसाइल दागी हैं। इनमें से 15 हमले सितंबर के बाद से हुए हैं। इन हमलों में विदेशी आतंकवादियों सहित दो सौ से भी अधिक आतंकवादी मारे गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें