फोटो गैलरी

Hindi News कसाब का पत्र पाक उच्चायोग को सौंपा गया

कसाब का पत्र पाक उच्चायोग को सौंपा गया

मुम्बई आतंकवादी हमलों में जिन्दा बच्चे एकमात्र आतंकवादी मुहम्मद अजमल अमीर कसाब का एक पत्र सोमवार शाम नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को औपचारिक रूप से सौंप दिया गया जिसमें कसाब ने कहा है कि वह और...

 कसाब का पत्र पाक उच्चायोग को सौंपा गया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुम्बई आतंकवादी हमलों में जिन्दा बच्चे एकमात्र आतंकवादी मुहम्मद अजमल अमीर कसाब का एक पत्र सोमवार शाम नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को औपचारिक रूप से सौंप दिया गया जिसमें कसाब ने कहा है कि वह और मारे गए अन्य आतंकवादी पाकिस्तान के हैं। नई दिल्ली में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चयुक्त को सोमवार को विदेश मंत्रालय में तलब कर कसाब का पत्र सौंपा गया। कसाब इस समय मुम्बई पुलिस की हिरासत में हैं। विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार कसाब ने अपने पत्र में लिखा है कि वह और अन्य मृत आतंकवादी पाकिस्तान के हैं। कसाब ने पाक उच्चायोग के अधिकारियों से मिलने का भी अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि मुम्बई में गत 26 से 2नवम्बर के आतंकवादी हमलों में नौ पाक आतंकवादी मारे गए थे जबकि कसाब जीवित पकड़ लिया गया था। कसाब की गिरफ्तारी से भारत के पास इन हमलों में पाकिस्तान की संलिप्तता के बारे में पुख्ता सबूत हाथ आ गया था, हालांकि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी सहित पाक नेता कसाब के पाकिस्तानी होने से आनाकानी करते रहे हैं। दूसरी आेर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सरकार की आलोचना की थी कि वह कसाब के पाकिस्तानी होने के बारे में हकीकत से मुंह मोड रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें