फोटो गैलरी

Hindi News बरियातू सहित बड़े इलाके में नहीं हुई जलापूर्ति

बरियातू सहित बड़े इलाके में नहीं हुई जलापूर्ति

रिम्स को नहीं मिला पानी मरीाों के ऑपरशन टलेबरियातू रोड के चौड़ीकरण से जलापूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है। सोमवार की सुबह कलवर्ट बनाने के क्रम में पाइप का सपोर्ट ही निकाल दिया गया। इससे यह दो...

 बरियातू सहित बड़े इलाके में नहीं हुई जलापूर्ति
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रिम्स को नहीं मिला पानी मरीाों के ऑपरशन टलेबरियातू रोड के चौड़ीकरण से जलापूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है। सोमवार की सुबह कलवर्ट बनाने के क्रम में पाइप का सपोर्ट ही निकाल दिया गया। इससे यह दो हिस्सों में हो गया। रात भर गड्डे से पानी निकाला गया। सुबह आठ बजे बड़े क्रेन के आने से काम शुरू हो गया। बूटी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि मरम्मत कर शाम 5.30 बजे से प्रभावित इलाकों में पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गयी है।ड्ढr सड़क चौड़ा करने के दौरान जलापूर्ति पाइप लाइन को किनार नहीं किया गया है। आये दिन लिकेा और पाइप क्षतिग्रस्त हो रहा है। लिकेा होने के बाद पता लगाना मुश्किल हो जाता है। सड़क तोड़ने में ही काफी दिन गुजर जाते हैं। इससे संबंधित इलाकों में जलापूर्ति बाधित हो जाती है। लोगों को काफी परशानी होती है। करमटोली से बरियातू, रातू रोड, पिस्का मोड़, पहाड़ी मंदिर के आसपास के इलाकों में यही से पानी की आपूर्ति की जाती है।ड्ढr रिम्स में जलापूर्ति नहीं होने के कारण मरीाों का ऑपरशन नहीं हो सका। अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई। मरीाों को बाहर से पानी लाकर पानी पड़ा। साफ-सफाई भी नहीं हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें