फोटो गैलरी

Hindi News भारत ने नहीं दी जानकारी : इंटरपोल

भारत ने नहीं दी जानकारी : इंटरपोल

पाकिस्तान पर बढ़ते दबाव को कम करते हुए इंटरपोल ने मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद इसकी जांच में पाकिस्तान की ओर से उठाए गए कदमों पर संतोष व्यक्त किया। इसके साथ ही इंटरपोल के महासचिव रोनाल्ड नोबल...

 भारत ने नहीं दी जानकारी : इंटरपोल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान पर बढ़ते दबाव को कम करते हुए इंटरपोल ने मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद इसकी जांच में पाकिस्तान की ओर से उठाए गए कदमों पर संतोष व्यक्त किया। इसके साथ ही इंटरपोल के महासचिव रोनाल्ड नोबल ने कहा कि भारत ने हमलों में शामिल लोगों के बार में इंटरपोल को कोई जानकारी नहीं दी है। रोनाल्ड की अध्यक्षता वाले प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के सलाहकार रहमान मलिक से मंगलवार को मुलाकात के बाद यह बात कही।ड्ढr ड्ढr नोबल ने बताया कि मुंबई हमले में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के शामिल होने के बारे में भारत ने अभी तक कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया है। उन्होंने बताया कि भारत ने इस हमले में पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा की भूमिका होने का आरोप लगाया है, जबकि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने वर्ष 2002 में ही इसे प्रतिबंधित कर दिया था। नोबल ने कहा कि इस लिहाज से पाकिस्तान की अब तक की कार्रवाई को संतोषजनक कहा जा सकता है। कसाब का कोई रिकॉर्ड नहीं : पाकड्ढr इस्लामाबाद (प्रेट्र)। भारत की हिरासत में मौजूद आतंकी अजमल कसाब को अपना नागरिक स्वीकार करने से पाकिस्तान फिर कन्नी काटता दिखा। उसका कहना है कि देश के पास कसाब की नागरिकता का कोई रिकॉर्ड अभी तक सामने नहीं आया है। अलबत्ता, दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग को जिस शख्स का खत सौंपा गया है, उसकी कानूनी पड़ताल के बाद ही इस बार में ठीक-ठीक जवाब दिया जा सकेगा। आंतरिक मामलों के पाक सलाहकार ने नागरिकों को परिचय पत्र जारी करने वाली संस्था ‘नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी’ के हवाले से कहा कि कसाब को राष्ट्रीय परिचय पत्र जारी करने संबंधी कोई साक्ष्य नहीं मिला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें