फोटो गैलरी

Hindi News शेयर बाजरों में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 12,000 पार

शेयर बाजरों में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 12,000 पार

सप्ताह के साथ-साथ मई महीने के पहले कारोबारी दिन सोमवार को देश के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी का रुख रहा और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 731.50 व निफ्टी 180.05 अंकों की तेजी के साथ बंद...

 शेयर बाजरों में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 12,000 पार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सप्ताह के साथ-साथ मई महीने के पहले कारोबारी दिन सोमवार को देश के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी का रुख रहा और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 731.50 व निफ्टी 180.05 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए। वैश्विक एवं अन्य एशियाई बाजारों ने शेयर बाजारों की बढ़त में प्रमुख भूमिका निभाई और सेंसेक्स व निफ्टी क्रमश: 12,000 व 3,650 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुए। बीएसई में सोमवार को सभी सेक्टरों में सकारात्मक कारोबार हुआ। धातु, सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग, दैनिक उपयोग की उपभोक्ता वस्तुओं और रियल्टी सेक्टर के शेयरों की जमकर लिवाली हुई और इनके सूचकांक में पांच से आठ फीसदी तक का उछाल आया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक ‘सेंसेक्स’ सोमवार को पिछले बंद के मुकाबले 232.01 अंकों की तेजी के साथ 11,635.25 पर खुला। दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 731.50 अंक यानी 6.41 फीसदी की तेजी के साथ 12,134.75 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 12,161.0 के उच्चतम और 11,635.24 के निम्नतम स्तर पर कारोबार किया। बीएसई के मिडकैप व स्मालकैप सूचकांकों में भी जबरदस्त तेजी आई। मिडकैप सूचकांक जहां 137.43 अंकों की तेजी के साथ 3,651.2पर बंद हुआ वहीं स्मालकैप सूचकांक में 140.80 अंकों का उछाल आया और यह 4,081.70 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक ‘निफ्टी’ सोमवार को पिछले बंद के मुकाबले 4.85 अंकों की तेजी के साथ 3,478.70 पर खुला। निफ्टी दिन के कारोबार के बाद 180.05 अंकों की तेजी के साथ 3,654.00 पर बंद हुआ। निफ्टी ने भी सोमवार को 3,664.50 के उच्चतम और 3,478.70 के न्यूनतम स्तर पर कारोबार किया। बीएसई में सोमवार दिन का कारोबार सकारात्मक रहा। यहां सूचीबद्ध कंपनियों में से 1,771 के शेयरों की कीमतों में तेजी आई जबकि महज 770 कंपनियों के शेयरों की कीमतों में गिरावट आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें