फोटो गैलरी

Hindi News अगले साल छुट्टियों में 20 दिनों की कटौती

अगले साल छुट्टियों में 20 दिनों की कटौती

पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्ष 200े लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। अगले साल की छुट्टियों में 20 दिनों की कटौती की गयी है। इस बार विश्वविद्यालय शिक्षकों को 76 व कर्मियों को 50 दिन ही...

 अगले साल छुट्टियों में 20 दिनों की कटौती
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्ष 200े लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। अगले साल की छुट्टियों में 20 दिनों की कटौती की गयी है। इस बार विश्वविद्यालय शिक्षकों को 76 व कर्मियों को 50 दिन ही अवकाश की सुविधा मिल सकेगी। पटना विवि के पूटा के महासचिव प्रो. रणधीर कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा और दीपावली के बीच में जो 12 दिनों का वर्किंग डे रखा गया है वह पूरी तरह से अव्यावहारिक है। इस समय छात्रों की अनुपस्थिति बहुत कम होती है। उन्होंने कुलाधिपति को इस पर दोबारा विचार कर इसमें संशोधन की मांग की है। उन्होंने कहा कि होली के दूसरे दिन कॉलेजों को खोलने का फैसला पूरी तरह अनुचित है।ड्ढr ड्ढr इस बार शिक्षकों को 26 दिनों का ग्रीष्मावकाश मिलेगा। ईद-उल-फितर, दुर्गापूजा एवं गांधी जयंती की छुट्टी 21 सितंबर से 2 अक्टूबर तक में 11 दिन, 16 से 26 अक्टूबर तक दीपावली व छठ की कुल दिन, हारत मोहम्मद साहब की जयंती (ईद-ए-मिलादुन्नवी) व होली में 4 दिन और 25 से 28 दिसंबर तक क्रिसमस व मुहर्रम की 3 दिन का छुट्टी घोषित की गई है। इसके अलावा नववर्ष, गुरु गोविंद सिंह जयंती, मुहर्रम, मकर संक्राति, गणतंत्र दिवस, बंसत पंचमी, चेहल्लुम , महाशिवरात्री , रामनवमी , गुड फ्राईडे, अम्बेदकर जयंती, मई दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, रक्षाबंधन, वीरकुंवर सिंह, शब-ए-बरात, कृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, अनंत चतुर्दशी, रमजन का अंतिम शुक्रवार, कार्तिक पूर्णिमा और ईद उल जोहा के लिए एक-एक दिन का अवकाश दिया गया है। इसकी सूचना विभागाध्यक्ष, महाविद्यालयों के प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारियों को भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें