फोटो गैलरी

Hindi Newsनिशंक के आश्वासन पर उमा ने अनशन तोड़ा

निशंक के आश्वासन पर उमा ने अनशन तोड़ा

पवित्र गंगा नदी की रक्षा और धारी देवी मंदिर को बचाने के लिए उपवास पर बैठी मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपना कई दिनों से चला आ रहा उपवास मुख्यमंत्री निशंक के आश्वासन के बाद बुधवार को...

निशंक के आश्वासन पर उमा ने अनशन तोड़ा
एजेंसीWed, 18 May 2011 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

पवित्र गंगा नदी की रक्षा और धारी देवी मंदिर को बचाने के लिए उपवास पर बैठी मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपना कई दिनों से चला आ रहा उपवास मुख्यमंत्री निशंक के आश्वासन के बाद बुधवार को तोड़ दिया।

डॉ. निशंक ने हरिद्वार में उमा भारती के अनशन स्थल पर पहुंचकर करीब एक घंटे तक उनसे बातचीत की। भारती ने धारी देवी को न डूबने देने का आश्वासन मिलने के बाद मुख्यमंत्री के हाथों जूस पीकर अपना अनशन समाप्त किया।

भारती पिछले कई दिनों से गंगा की रक्षा और बांधों की समीक्षा से जुडे मुद्दों को लेकर उपवास पर बैठी थीं। इसमें बांध निर्माण को लेकर ऐतिहासिक धारी देवी मंदिर को डूबने से बचाने का मुद्दा भी शामिल था। उपवास के चलते उमा भारती के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें