बिहार के समस्तीपुर जिला के मोहददीनगर थाना अंतर्गत सिबैसपुर गांव के समीप एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली।
रेलवे सुरक्षा बल पदाधिकारी सारनाथ ने बताया कि महिला ने तड़के अपने तीन बच्चों के साथ सिबैसपुर गांव के पास एक ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मृतकों में बिमला देवी (33) और उसके तीन बच्चों रितम (12), रौशन (09), और कौशल (05) शामिल हैं। सारनाथ ने बताया कि महिला सिबैसपुर गांव की ही रहने वाली थी और उसने संभवत: घरेलू कलह से तंग आकर यह कदम उठाया।