फोटो गैलरी

Hindi Newsहेल्थ साइंस में दाखिले शुरू करेगा इग्नू

हेल्थ साइंस में दाखिले शुरू करेगा इग्नू

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा पैरामेडिकल अथवा हेल्थ सांइस में दाखिलों की शुरुआत की जा चुकी है। विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही इन विषयों में ‘फेस टू फेस’ प्रणाली...

हेल्थ साइंस में दाखिले शुरू करेगा इग्नू
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 18 May 2011 01:36 PM
ऐप पर पढ़ें

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा पैरामेडिकल अथवा हेल्थ सांइस में दाखिलों की शुरुआत की जा चुकी है। विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही इन विषयों में ‘फेस टू फेस’ प्रणाली पर डिग्री एवं डिप्लोमा कार्यक्रम भी शुरू किया जा रहा हैं जबकि सर्टिफिकेट कार्यक्रम ऑनलाइन प्रणाली पर आधारित रहेगा। इच्छुक अभ्यर्थी इन पाठ्यक्रमों में 29 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। समस्त पाठ्यक्रमों के आवेदन फॉर्म क्षेत्रीय केंद्रों से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। फिलहाल इग्नू द्वारा पैरामेडिकल एवं एलाइड हेल्थ साइंस में डिग्री, डिप्लोमा एवं पीजी सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं।
अभ्यर्थी क्षेत्रीय कार्यालयों से भी आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। इस विषय से संबंध पांच शाखाओं में स्नातक उपाधि ली जा सकती है, जिसमें मुख्य रूप से बीएससी इन मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी, रेडिएशन थैरेपी, एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर टेक्नोलॉजी शामिल है। वहीं डिप्लोमा और पीजी सर्टिफिकेट कार्यक्रम भी किए जा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें