फोटो गैलरी

Hindi News शिबू को गद्दी से उतार जनता

शिबू को गद्दी से उतार जनता

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि शिबू सोरन येन-केन-प्रकारण धांधली कर चुनाव जीतना चाहते हैं। कुर्सी के लिए उनकी लार टपक रही है। वह हर किस्म का समझौता करने को तैयार हैं। उन्होंने तमाड़ की जनता का...

 शिबू को गद्दी से उतार जनता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि शिबू सोरन येन-केन-प्रकारण धांधली कर चुनाव जीतना चाहते हैं। कुर्सी के लिए उनकी लार टपक रही है। वह हर किस्म का समझौता करने को तैयार हैं। उन्होंने तमाड़ की जनता का आह्वान किया कि वे एसे मुख्यमंत्री को बुरी तरह पराजित करं। एक मुख्यमंत्री कुर्सी के लिए जब अनैतिक कर्म पर उतर आये, तो उसे गद्दी से उतार देना ही बेहतर है। तमाड़ की जनता के पास यह अवसर है। एसे भी सोरन की सीएम बनने की मुराद पूरी हो गयी। चार महीने में शौक भी पूरा कर लिया। नीतीश कुमार शनिवार को एनडीए उम्मीदवार वंसुधरा देवी के समर्थन में तमाड़ के नवाडीह और बुंडू के एदलहातू मैदान में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।ड्ढr उन्होंने कहा कि सोरन ने राजनीतिक नैतिकता- इंसाफ की हत्या कर दी। कहा था कि बेटी - बहू के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन दुमका छोड़ अब चुनाव जीतने के लिए किसी से भी हाथ मिलाने को तैयार हैं। सभा को वसुंधरा देवी के अलावा जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी, मंत्री शहिद अली खान, श्रवण कुमार, अजरुन मुंडा, विधायक कड़िया मुंडा, राधाकृष्ण किशोर, जलेश्वर महतो ने संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें