फोटो गैलरी

Hindi Newsकर्मचारियों के सत्यापन में जुटीं कंपनियां

कर्मचारियों के सत्यापन में जुटीं कंपनियां

फर्जी पायलट घोटाला मामले के बाद अन्य क्षेत्र की कंपनियों ने भी अपने नए और पहले से काम कर रहे कर्मचारियों के मुहैया कराए गए जानकारियों का सत्यापन शुरू कर दिया है। कई कंपनियों के मानव संसाधन अधिकारी...

कर्मचारियों के सत्यापन में जुटीं कंपनियां
एजेंसीTue, 17 May 2011 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्जी पायलट घोटाला मामले के बाद अन्य क्षेत्र की कंपनियों ने भी अपने नए और पहले से काम कर रहे कर्मचारियों के मुहैया कराए गए जानकारियों का सत्यापन शुरू कर दिया है।

कई कंपनियों के मानव संसाधन अधिकारी नौकरी देने से पहले आवेदकों के बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर रहे हैं। इसमें काम करने के अनुभव की सत्यता, शैक्षणिक दस्तावेजों और आवेदकों के आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।

कोनिक्सियोंस एचआर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कांति डी सुरेश ने कहा मध्यम और वरिष्ठ स्तर पर की जाने वाली नियुक्तियों को लेकर कोरपोरेट निश्चित तौर से सावधान और सतर्क हो गए हैं। यह लगातार हो रहे घोटालों का परिणाम है, जिसने देश को हिला कर रख दिया है। सत्यम घोटाला, फर्जी विश्वविद्यालय घोटाला, टू जी घोटाला और अन्य कई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें