फोटो गैलरी

Hindi Newsओलंपिक मैराथन चैंपियन वांजिरू ने आत्महत्या की

ओलंपिक मैराथन चैंपियन वांजिरू ने आत्महत्या की

कीनिया के ओलंपिक मैराथन चैंपियन सैमी वांजिरू ने रविवार को अपनी पत्नी के साथ झगड़े के बाद बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह 24 वर्ष के थे। कीनियाई सेंट्रल प्रोविन्स के पुलिस प्रमुख जान माबिजिवे ने...

ओलंपिक मैराथन चैंपियन वांजिरू ने आत्महत्या की
एजेंसीMon, 16 May 2011 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कीनिया के ओलंपिक मैराथन चैंपियन सैमी वांजिरू ने रविवार को अपनी पत्नी के साथ झगड़े के बाद बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह 24 वर्ष के थे।

कीनियाई सेंट्रल प्रोविन्स के पुलिस प्रमुख जान माबिजिवे ने बताया कि वांजिरू की रविवार की शाम को मौत हो गई। वह अपने गहनगर नयाहुरूरू में बालकनी से कूद गए थे।

राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख एरिक किराटे ने कहा कि सचाई यह है कि वांजिरू ने आत्महत्या की। पुलिस के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि वांजिरू ने अपनी पत्नी से झगड़े के तुरंत बाद सुबह 11 बजे बालकनी से छलांग लगा दी थी। वांजिरू शराब के नशे में था और उनकी पत्नी ने उन्हें घर में किसी अन्य महिला के साथ देख लिया था।

वांजिरू ने 2008 में बीजिंग ओलंपिक में मैराथन में स्वर्ण पदक जीता था। वह ओलंपिक मैराथन में स्वर्ण जीतने वाले पहले कीनियाई धावक थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें