फोटो गैलरी

Hindi Newsपश्चिम बंगाल में उद्योगों को वापस लाएं ममता

'पश्चिम बंगाल में उद्योगों को वापस लाएं ममता'

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को मिली ऐतिहासिक विजय पर खुशी व्यक्त करते हुए कनाडा में अप्रवासी भारतीयों ने कहा है कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में औद्योगिकीकरण को अपने एजेंडे में...

'पश्चिम बंगाल में उद्योगों को वापस लाएं ममता'
एजेंसीSat, 14 May 2011 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को मिली ऐतिहासिक विजय पर खुशी व्यक्त करते हुए कनाडा में अप्रवासी भारतीयों ने कहा है कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में औद्योगिकीकरण को अपने एजेंडे में प्राथमिकता में रखें।

टोरंटो में रह रहीं मौली बनर्जी ने कहा, ''पश्चिम बंगाल के लोगों ने दशकों बाद भ्रष्टाचार और दमन के खिलाफ मतदान किया है। उन्होंने बेहतर भविष्य की उम्मीद को अपना मत दिया है। उन्होंने बदलाव के लिए वोट दिया है। उनकी सबसे बड़ी चुनौती पश्चिम बंगाल में उद्योगों को वापस लाना है।''

साथ ही उन्होंने बनर्जी को सावधान करते हुए कहा, ''उनके लिए जरूरी होगा कि वह मतदाताओं को कम करके न आंकें। वे परिणाम चाहते हैं।''

सेर्टेक्स कार्पोरेशन के अध्यक्ष जय सरकार ने कहा, ''यह वक्त की बात है, पश्चिम बंगाल बदलाव चाहता है और बदलाव हुआ है। नई सरकार को लोगों की आवाज सुनते हुए तेजी से काम करना चाहिए।''

उन्होंने कहा कि बनर्जी को नए विचारों और रचनात्मकता के जरिए बंगाल को अंधेरे से बाहर लाना चाहिए और लोगों को नई ऊर्जा देनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ''मैं पश्चिम बंगाल में उद्योग स्थापित करना चाहता हूं और इसके लिए काम कर रहा हूं लेकिन पश्चिम बंगाल की स्थिति को लेकर आशंकित था। उम्मीद है कि अब उद्योगों के लिए स्थिति बेहतर होगी।''

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कार्यरत तपन सेन ने कहा राइटर्स बिल्डिंग में बदलाव का हम स्वागत करते हैं लेकिन प्रदेश को लेकर वह ममता बनर्जी के नजरिए को लेकर सशंकित भी हैं।

उन्होंने कहा, ''बदलाब बेहद जरूरी था क्योंकि मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) काम नहीं कर रही थी लेकिन मैंने ममता को भी बेहतर काम करते हुए नहीं देखा। मैं नहीं जानता वह रेल मंत्रालय को किस तरह संचालित कर रही हैं और नैनो संयंत्र को लेकर उनका रुख एकदम अस्वीकार्य था। उम्मीद है कि वह अपने रुख में बदलाव लाएंगी और प्रदेश में उद्योगों को वापस लाने के लिए प्रयास करेंगी।''

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें