फोटो गैलरी

Hindi News शिक्षक बहाली का काउंटडाउन शुरू

शिक्षक बहाली का काउंटडाउन शुरू

दूसर चरण की शिक्षक बहाली का काउंटडाउन शुरू हो गया है। सभी नियोजन इकाइयां मंगलवार को अंतिम मेधा सूची जारी कर देंगी। इसका प्रकाशन 24 दिसम्बर को ही होना था मगर पूरी तैयारी नहीं होने के कारण समय थोड़ा...

 शिक्षक बहाली का काउंटडाउन शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दूसर चरण की शिक्षक बहाली का काउंटडाउन शुरू हो गया है। सभी नियोजन इकाइयां मंगलवार को अंतिम मेधा सूची जारी कर देंगी। इसका प्रकाशन 24 दिसम्बर को ही होना था मगर पूरी तैयारी नहीं होने के कारण समय थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया। फिर 10 जनवरी से नियोजन इकाइयों पर ही काउंसलिंग शुरू होगी जो जनवरी के आखिर तक चलेगी। इसके लिए कुल पदों के 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। नियमावली में पांच गुना अधिक को ही बुलाने का प्रावधान किया गया था। बाद में विभाग ने एक ही अभ्यर्थी के कई जगहों से आवेदन करने के मद्देनजर यह निर्णय लिया।ड्ढr ड्ढr अधिकारियों को चिन्ता सता रही थी कि पांच गुना अभ्यर्थियों को ही बुलाने से पदों के लिहाज से यह संख्या कहीं कम न पड़ जाए। काउंसिलिंग के दौरान ही अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांच की जाएगी। यदि कोई प्रमाण पत्र या डिग्री फर्जी पाई तो फौरन उस अभ्यर्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यदि सब कुछ ठीक रहा तो अभ्यर्थियों को नियुक्ित पत्र देने के साथ ही उनसे ज्वायनिंग के लिए सहमति पत्र ले लिया जाएगा। हालांकि चयनित शिक्षकों का नियोजन अगले शैक्षिक सत्र से ही होगा। इस बीच विभाग द्वारा उनकी डिग्रियों की जांच भी संबंधित विश्वविद्यालयों या शिक्षण संस्थानों से कराई जाएगी। जरूरत पड़ने पर इसके लिए विभाग के अधिकारियों को राज्य के बाहर भी भेजा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें