फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिका ने की लादेन की पत्नियों से पूछताछ

अमेरिका ने की लादेन की पत्नियों से पूछताछ

खबर है कि अमेरिका के खुफिया अधिकारियों ने पाकिस्तान में मारे गए अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की तीनों पत्नियों से आईएसआई की निगरानी में पूछताछ की। सीएनएन ने पाकिस्तानी सरकार के एक अधिकारी और...

अमेरिका ने की लादेन की पत्नियों से पूछताछ
एजेंसीFri, 13 May 2011 03:22 PM
ऐप पर पढ़ें

खबर है कि अमेरिका के खुफिया अधिकारियों ने पाकिस्तान में मारे गए अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की तीनों पत्नियों से आईएसआई की निगरानी में पूछताछ की।

सीएनएन ने पाकिस्तानी सरकार के एक अधिकारी और अमेरिका के दो वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि इस सप्ताह लादेन की तीनों पत्नियों से एक साथ पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि अमेरिकी लोगों के प्रति इनका धुर विरोधी रवैया है।

ओसामा बिन लादेन की बड़ी पत्नी ने सबकी ओर से जवाब दिया। अज्ञात अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी अधिकारियों द्वारा की गई पूछताछ के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा संचालित आईएसआई के सदस्य भी पूछताछ कक्ष में मौजूद थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी अधिकारी चाहते थे कि लादेन की तीनों पत्नियों की कहानियों में भिन्नता का पता लगाने के लिए वह इनसे अलग अलग पूछताछ करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें